Saturday, February 22, 2025
Homeबुरहानपुरसाइबर सुरक्षा मेला, प्रदर्शनी का शुभारंभ कर मनाया सेफ इंटरनेट डे

साइबर सुरक्षा मेला, प्रदर्शनी का शुभारंभ कर मनाया सेफ इंटरनेट डे

बुरहानपुर में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा थाना यातायात परिसर में “साइबर सुरक्षा मेले” एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ कर “सेफ इंटरनेट डे”के रूप में मनाया गया।

थानों की 11 साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा अलग-अलग 11स्टॉल लगाकर दी गई साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी। जिले में 1फरवरी से 11 फरवरी तक चलाया गया विशेष साइबर जागरूकता सेफ क्लिक अभियान*थाना यातायात परिसर में लगाया गया साइबर जागरुकता मेला एवं प्रदर्शनी देखी

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं साइबर जागरूकता संबंधी जानकारी एलईडी पर वीडियो प्रसारण के माध्यम से भी आम जनता एवं स्कूल/कॉलेज के छात्रों को साइबर फ्रॉड से जागरूक किया गया*

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार द्वारा आज दिनांक 11.02.25 को थाना यातायात परिसर में “साइबर सुरक्षा मेले” एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया जिसे आज “सेफ इंटरनेट डे”के रूप में मनाया गया जिसमें साइबर संबंधी जानकारी की प्रदर्शनी लगाकर जिले के साइबर एक्सपर्ट द्वारा साइबर फ्रॉड से बचने की विभिन्न जानकारियां देकर जागरूक किया गया | पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की जिले में 11 दिवसीय साइबर जागरूकता “सेफ क्लिक” अभियान चलाया गया कार्यक्रम के तहत बुरहानपुर पुलिस द्वारा स्कुल,कॉलेज के छात्र-छात्राओ एवं आम जनता एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरूक करने हेतु चलाया गया था मेले में आए बच्चों एवं आम जनता को श्रीमान द्वारा प्रदर्शनी में लगे 12 स्टॉल में अलग -अलग प्रकार के साइबर अपराध सै जागरूकता की जानकारी भी दी गई अभियान चलाने का उद्देश्य आम जनता किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, डिजिटल फ्रॉड, सोशल मीडिया सुरक्षा, बैंकिंग फ्रॉड एवं किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड का शिकार ना हो सके

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता ‘‘सेफ क्लिक’’अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन कर स्कुल कॉलेज के छात्र-छात्राओ एवं आम जनता एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था

थाना कोतवाली में साइबर हेल्प डेक्स मैं कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट आरक्षक आशीष तोमर, महिला आरक्षक पूनम राजोरिया, द्वारा *ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु जानकारी भी दी गई |

*प्रदर्शनी क्र.02 ऑनलाईन जॉब फ्राड,ऑनलाईन टास्क,वर्क फ्रोम होम फ्राड*

 

थाना शिकारपुरा में साइबर हेल्प डेक्स मैं कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट प्रधान आरक्षक संजय

कपोले, महिला आरक्षक रिया पटवा,द्वारा

*ऑनलाईन जॉब फ्राड, ऑनलाईन टास्क, वर्क फ्रोम होम फ्राड* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु विभिन्न टिप्स दी गई |

 

*प्रदर्शनी क्र.03.फेक लोन एप्प एवं एपीके फाईल फ्राड*

 

थाना लालबाग में साइबर हेल्प डेक्स मैं कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट आरक्षक दीपांशु पटेल, आरक्षक यशवंत तिजोरे,द्वारा *फेक लोन एप्प एवं एपीके फाईल फ्राड* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु जानकारी भी दी गई |

 

*प्रदर्शनी क्र.04.शासकीय योजनाओं से संबंधित फ्राड*

 

थाना गणपति नाका में साइबर हेल्प डेक्स मैं कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट आरक्षक सुधीर निंबालकर,महिला आरक्षक दीपिका राजोरिया

द्वारा*शासकीय योजनाओं से संबंधित फ्राड* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु विभिन्न टिप्स दी गई |

 

*प्रदर्शनी क्र.05.ऑनलाईन गेमिंग, ऑनलाईन डेटिंग एव सेक्सटार्शन फ्राड*

 

थाना निंबोला में साइबर हेल्प डेक्स मैं कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट आरक्षक जयंत जाट

,द्वारा *ऑनलाईन गेमिंग,ऑनलाईन डेटिंग एव सेक्सटार्शन फ्राड* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु जानकारी भी दी गई |

 

*प्रदर्शनी क्र.06.डिजिटल अरेस्ट*

 

थाना नेपानगर में साइबर हेल्प डेक्स मैं कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट आरक्षक सुरेश गोयल, आरक्षक मनमोहन राजपूत,द्वारा *डिजिटल अरेस्ट* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु जानकारी भी दी गई |

 

*प्रदर्शनी क्र.07.सोशल मिडिया पर फेक एडवर्टाइजमेंट एवं ऑनलाईन शॉपिंग*

 

थाना खकनार में साइबर हेल्प डेक्स मैं कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट आरक्षक मंगल पलवी, आरक्षक अजय अहिरवार द्वारा *सोशल मिडिया पर फेक एडवर्टाइजमेंट एवं ऑनलाईन शॉपिंग* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु जानकारी भी दी गई |

 

*प्रदर्शनी क्र. 08.फेक ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड*

 

थाना शाहपुर में साइबर हेल्प डेक्स मैं कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट प्रधान आरक्षक दीपेंद्र तंवर

आरक्षक सबल देवड़ा द्वारा *फेक ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु जानकारी भी दी गई |

 

*प्रदर्शनी क्र.09.महिलाओं के लिए साइबर जागरुकता टिप्स*

 

महिला थाना में साइबर हेल्प डेक्स मैं कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट उप निरीक्षक किरण ठाकुर, महिला आरक्षक आरती मौर्य द्वारा *महिलाओं के लिए साइबर जागरुकता टिप्स* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु टिप्स भी दी गई |

 

*प्रदर्शनी क्र.10.आयडेंटिटी थेफ्ट एवं इम्पर्सोनेशन फ्राड*

 

सीएसपी कार्यालय मैं कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट आरक्षक सुशील कलम,आरक्षक ललित चौहान द्वारा*आयडेंटिटी थेफ्ट एवं इम्पर्सोनेशन फ्राड* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु टिप्स भी दी गई |

 

*प्रदर्शनी क्र.11.CEIR, 1930-NCRP & Sanchar Sathi Portal*

 

साइबर सेल शाखा में कार्यरत साइबर सेल एक्सपर्ट आरक्षक दुर्गेश पटेल, सत्यपाल बापोचे, ललित चौहान द्वारा*CEIR,1930-NCRP & Sanchar Sathi Port* के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इस प्रकार का कोई भी फ्रॉड होने पर बचाव हेतु जानकारी भी दी गई |

 

इसके अतिरिक्त मंच से सेवा सदन तथा बीआईएमएस कॉलेज के अलग-अलग तीन ग्रुप के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं साइबर जागरूकता संबंधी जानकारी एलईडी पर वीडियो प्रसारण के माध्यम से भी आम जनता एवं स्कूल/कॉलेज के छात्रों को साइबर फ्रॉड से जागरूक किया गया एवं बुरहानपुर पुलिस विभाग के मिमिक्री आर्टिस्ट आरक्षक हिम्मत गिरासे एवं प्रधान आरक्षक लक्ष्मण दागोंड़े के द्वारा प्रसिद्ध बाल नाटक मोटू पतलू के किरदार के रूप में साइबर जागरूकता के विषय पर जानकारी दी गई।उपरोक्त समस्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं उप-पुलिस अधीक्षक महोदय (साइबर सेल,महिला सुरक्षा शाखा) तथा शहर के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारी महोदय उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments