जल गंगा संवर्धन अभियान
बुरहानपुर. कलेक्टर हर्ष सिंह के मार्गदर्शमें प्रशासनिक टीम द्वारा प्रत्येक शनिवार को किसी भी जल संरचना-जल स्त्रोतों पर पहुंचकर श्रमदान किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज खकनार जनपद अंतर्गत ग्राम दर्यापुर, ग्राम पंचायत नयाखेड़ा के ताप्ती घाट छोटे पुल पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित रहा है।
श्रमदान कार्यक्रम में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, जनपद अध्यक्ष श्री राकेश सोलंकी, जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, एसडीएम श्री वाखला, जनपद सीईओ श्रीमती वंदना कैथल,जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमति संतमति खलखो,पंचायत विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अन्य विभागों के अधिकारीगणों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान ग्रामीणजनों ने भी श्रमदान किया।
जल गंगा संवर्धन अभियान जिले में 30 जून तक संचालित रहेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने ग्रामीणजनों के सहयोग से ताप्ती नदी में उतरकर नदी में पड़े कचरे,पुराने कपड़े, प्लास्टिक सहित गंदगी को बाहर निकाला। इस दौरान उचित संसाधनों की मदद से नदी में जमी हरी काई को भी बाहर किया गया।
विधायक सुश्री दादू ने श्रमदान करते हुए जल संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया ,उन्होंने सभी से अभियान में जुड़ने का आह्वान भी किया। इस दौरान नदी के किनारे और अंदर से निकाले कचरे को टोकरियों में भरकर उचित निपटान के लिए एकत्रित किया गया। वही सीईओ जिला पंचायत द्वारा नाव के माध्यम से नदी के उस स्थान पर पहुंचकर जहां प्लास्टिक,काई जमी थी, उन्हें निकाल कर बाहर किया गया। उपस्थितजनों ने बड़े उत्साह के साथ आगे आकर इस कार्य में सहयोग दिया। विदित है कि जिले में जल संरक्षण के लिए सतत् रूप से कार्य किया जा रहा हैं।