Friday, April 18, 2025
Homeबुरहानपुरफरार अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में थाना खकनार को मिली सफलता...

फरार अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में थाना खकनार को मिली सफलता अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को 18 अवैध देशी पिस्टल व14 मेग्जीन देने वाला तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

बुरहानपुर

आरोपी अरविन्दसिंह के कब्जे से एक हस्तनिर्मित देशी पिस्टल जप्त।*

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कलेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को हथियार देने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

 

दिनांक 06.04/2025 को आरोपी राजु पिता जयप्रकाश जाति बालमिकी उम्र 38 साल निवासी हातमपुर शेखपुरा थाना चाँदपुर जिला बिजनौर से 18 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल, 14 खाली मैग्जीन एक मोबाइल फोन कुल किमती 398000/- की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के विरुध्द थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 165/2025 धारा 25 (1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

 

उक्त प्रकरण में आरोपी राजु से अवैध हथियारों के संबंध में पुछताछ करने पर अरविन्दसिंह पिता राजपालसिंह सिकलीगर निवासी पाचौरी से उक्त सामग्री खरीदना बताया जिसकी तलाश जारी थी। आज दिनांक 08/04/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अरविन्दसिंह पांगरी फटे तरफ खड़ा है। सूचना पर निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि तारक अली, प्र.आर. शादाब, आर कैलाश मोरे, आर वितेन्द्र चौहान, आर चालक संदीप के पांगरी फाटा पहुंचकर फरार आरोपी अरविन्दसिंह पिता राजपालसिंह सिकलीगर निवासी पाचौरी को फोर्स की मदद से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि उसने दिनांक 06/04/2025 को आरोपी राजू को 18 देशी पिस्टल व 14 मैग्जीन दी थी व एक और हस्तनिर्मीत पिस्टल पाचोरी के जंगल में छुपाकर रखना बताया। आरोपी को साथ ले जाकर पाचोरी जंगल से एक हस्तनिर्मति पिस्टल आरोपी के पेश करने पर जप्त कि गई। आरोपी *राजु व अरविन्दसिंह* का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है ।

 

*आरोपी*

 

01.*अरविन्दसिंह पिता राजपालसिंह सिकलीगर निवासी पाचौरी*

 

*जप्त सामग्री*

 

*एक अवैध देशी पिस्टिल कीमती 20000/*-

 

*महत्वपूर्ण भूमिका*

 

निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि रामेश्वर बकोरिया, सउने तारक अली, प्रआर. शादाब अली, प्रआर 193 मेलसिंह, आरक्षक जितेन्द्र चौहान, अर संदीप कास्डे, आर शुभम पटेल आजर कैलाश मारे की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments