Sunday, February 23, 2025
Homeबुरहानपुरसाइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने शहर में निकाली जागरूकता रैली

साइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने शहर में निकाली जागरूकता रैली

बुरहानपुर। साइबर सुरक्षा अभियान एक से 11 फरवरी तक चलेगा जाएगा। थाना एवं चौकी स्तर पर स्कूल कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर चलाकर किया जाएगा जनमानस को जागरूक।

पुलिस महानिदेशक, राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय, भोपाल, (म.प्र.) के निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार, निर्देशन में अभियान के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश सहायक नोडल अधिकारी कावा. उप पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर को बनाया गया है दिनांक 11.02.2025 को सेफ इंटरनेट दिवस के परिपेक्ष्य में दिनांक 01.02.2025 से प्रारम्भ कर 11.02.2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरुकता) सेफ क्लिक अभियान आयोजित किया जावेगा। इस अभियान के अंतर्गत थाना स्तर पर स्कूल, कॉलेज, बाजार, सार्वजनिक स्थल आदि स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जनसंवाद के माध्यम से इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग तथा सायबर संबंधी अपराधों से सुरक्षा हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान पोस्टर, पेम्पलेट वितरण, वीडियो क्लीपिंग, पॉडकास्ट, नुक्कड नाटक, सायबर मेला एवं हेकाथॉन तथा रेडियो चैनलो के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।


कार्यक्रम प्रतिदिन निम्न अनुसार होंगे

  • दिनांक 01/02/2025:-सार्वजनिक जनसंवाद तथा जागरूकता रैली के माध्यम से स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक स्थानो पर नगर रक्षा तथा ग्राम रक्षा समिति के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
  • दिनांक 02/02/2025-:सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारण थाना चौकी शासकीय कार्यालय/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय इत्यादी पर पोस्टर तथा बैनर चिपकाए जायेगा
  • दिनांक 03/02/2025-:प्रचार-प्रसार के वीडियो का प्रसारण तथा महिला सुरक्षा पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन व थाने की किसी एक सच्ची घटना पर आधारित केस स्टडी का प्रसारण किया जायेगा
  • दिनांक 04/02/2025-:सोशल मीडिया की सुरक्षा के संबंध में क्विज प्रतियोगिता स्कूल, कॉलेज, सामुदायिक केंद्र, पंचायत भवन, शासकीय विभाग, मॉल इत्यादि में स्टूडेंट्स आम जनता वृद्धजन तथा महिलाओं के बीच सोशल मीडिया की सुरक्षा के संबंध जागरूकता कार्यक्रम कर क्विज प्रतियोगिता आयोजित करेंगे, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तीयो की बाईट एवं एक्सपर्ट की बाईट लेकर शेयर किया जायेगा |
  • दिनांक 05/02/2025-:महिलाओं के लिए सोशल मीडिया सुरक्षा संबंधी टिप्स, इंटरनेट पर सेफ ब्राउजिंग पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा |
  • दिनांक 06/02/2025-:नुक्कड नाटक, साइबर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन तथा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त पॉडकास्ट को प्रसारित किया जायेगा |
  • दिनांक 07/02/2025-:सोशल मीडिया के ऑनलाइन खतरों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तथा स्थानीय क्षेत्र के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के माध्यम से आम जनता से अपील का वीडियो बनाकर प्रसारित कर, साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय की बाईट लेकर उसका वीडियो प्रसारित किया जायेगा |
  • दिनांक08/02/2025-:साइबर अपराध की रोकथाम पर एक अधिकारी या कर्मचारी की सक्सेसफुलस्टोरी को शेयर कर साथ ही महिलाओं के लिए जागरूकता फैलाने वाले स्लोगन लेखन तथा निबंध लेखन का आयोजन तथा उनका प्रसारण किया जायेगा |
  • दिनांक 09/02/2025-:पहचान चोरी तथा सेफ ब्राउजिंग पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर, आनलाईन वित्तीय फ्राड पर पुलिस अधीक्षक महोदय की बाईट तथा एक्सपर्ट की बाईट शेयर की जायेगी |
  • दिनांक 10/02/2025-:साइबर अपराध सम्बंधी जागरूकता पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तथा हालिया रुझानों पर आधारित पॉडकास्ट एवं स्लोगन शेयर किये जाएंगे |
  • दिनांक 11/02/2025-:इंटरनेट मेला जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें स्कूल, कॉलेज, सामूहिक समूह, क्लब, बैंक सभी अपने-अपने स्टाल लगाकर क्विज प्रतियोगिता, फन गेम्स, साइबर संकल्प का आयोजन तथा क्षेत्रीय सोशल मिडिया इंफ्लुएंसर के माध्यम से जनता से अपील कि जायेगी |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments