बुरहानपुर. इच्छापुर हाईवे आई.टी.आई कॉलेज के पास हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया । प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की पत्नी ने प्रेमी व साथियों के साथ मिलकर की पति की हत्या की थी। मंगलवार को एसपी देवेंद्र पाटीदार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनाक 13.04.25 को आईटीआई कालेज के सामने इंदौर इच्छापुर मार्ग मेन रोड के पास झाडियों में मृत अवस्था में शव मिलने की सूचना मिली, सूचना पर थाना शिकारपुरा पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पढताल करते मृतक की पहचान राहुल उर्फ गोल्डन पिता रामचन्द्र पाण्डेय कुन्बी पाटील निवासी शाहपुर के रूप में हुई, जो थाना शिकारपुरा पर मर्ग क्र. 06/2025 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर अनेक गंभीर प्राणघातक चोटे एवं मृतक के शव की शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर, अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिकारपुरा पर अपराध क्रमांक 126/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, थाना प्रभारी शिकारपुरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा निरंतर प्रयास करते मृतक राहुल की पत्नि जो की घटना दिनांक से ही फरार थी जिसका युवराज नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था जो प्रेमी युवराज को संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करते उसके द्वारा स्वीकार किया गया की मृतक की पत्नि एवं मैने साथ मिलकर राहुल की हत्या का प्लान बनाया था। घटना दिनांक 12.04.25 को रात्रि करिबन 08:00 से 08:30 बजे मृतक की पत्नि ने मुझे विडीयो कॉल कर राहुल का मृत शरीर खुन से सना हुआ दिखाया एवं बोली की काम हो गया है। बाद मृतक की पत्नि अपचारी बालक एवं ललित तीनों उज्जैन या मुम्बई का बोल कर चले गये। प्रकरण विवेचना के दौरान राहुल की फरार पत्नि को मुखबीर सूचना पर अपने साथी अपचारी बालक एवं ललित के साथ रावेरर इंदौर से शंका के आधार पर पुछताछ हेतु अभिरक्षा में लिया गया जिससे सकती से पुछताछ करते बताया की मैने अपने प्रेमी युवराज के साथ मिलकर अपने पति राहुल की हत्या की योजना बनाई एवं योजना अनुसार आई टी आई टी कॉलेज के आस पास ब्रेकर पर घटना को अंजाम देना तय हुआ जिसकी पर्व सुचना मैने युवराज के दोस्त अपचारी बालक व ललित को दी थी। घटना दिनांक 12.04.25 को मैं अपने पति राहल को शाम करिबन 06:00 बजे अपने परिवार वालों को यह बता कर ले गई ती कि हम शॉपिग करने जा रहे है फिर मेने एवं मेरे पति राहूल बुरहानपुर बाजार करने गये वापसी में हम दोनों ने संजय ढाबे पर खाना खाया योजना अनुसार तब तक अपचारी बालक एवं ललित प्रान आर टी ओ बेरियर पर हमारे आने का इंतजार करेगे खाना खाने के बाद जब हम दोनों निकले तो पुराना आर टी ओ बेरियर से ललित व अपचारी बालक भी हमारे पिछे पिछे गाडी से चलने लगे मैंने ने अपनी चप्पल आई टी आई कॉलेज के सामने ब्रेकर पर गिरा दी तथा राहुल को गाडी रोकने का बोला राहुल ने जैसे ही गाडी रोकी तो पिछे से ललित एवं अपचारी बालक अपनी मोटर साईकल से आये और राहुल को पकड कर रोड किनारे झाडीयो में ले गये वहां पर पहले से ही पडी हुई बियर की खाली बोतल से मृतक की पत्नि ने राहुल के सिर पर मारा जिससे राहुल बेसुध हो गया जिसे अपचारी बालक एवं ललित ने झडीयों के निवे गडडे में धक्का देकर गिरया फिर अपचारी बालक ने वहा पर पड़ी दुसरी बियर की बोतल से राहुल के सर पर मारा एवं अपने पास रखी गुप्ती निकाल कर राहुल की गर्दन, पिट हाथ, सर पर एवं पेट पर कई बार वार किये फिर उसी गुप्ती से ललित ने राहुल के शरीर के सभी हिस्सों पर कई बार वार किये जिससे राहुल की मौक पर ही मौत हो गई फिर मैं अपचारी बालक एवं ललित के साथ रावेर रेल्वे स्टेशन पहुंची एवं व्हा से ट्रेन में बैठकर ईटारसी चले गये ईटारसी उतरने के बाद बस से उज्जैन जाने के लिये निकल गये। सम्पुर्ण घटना क्रम के दौरान मृतक की पत्नि अपचारी बालक, ललित एवं मृतक की पत्नि का प्रेमी युवराज आपस में मोबाईल से सम्पर्क में थे। पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।