बुरहानपुर
पुलिस कर्मियों के कर्तव्य और जिम्मेदारियां उन्हें कठिन और तनावपूर्ण परिस्थितियों में डालती है! जिसका उनके शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य और शायद काम के प्रदर्शन पर भी बड़ा असर हो सकता है !* इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर आज दिनांक 1. 3.2025 को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक पुलिस कर्मियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ! इसके अंतर्गत 145 पुलिसकर्मी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ! स्वास्थ्य परीक्षण का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को काम के तनाव के चलते, तनाव प्रबंधन के बारे में मनहित एप एवं टेली मानस सहायता स्वास्थ्य सेवाओं14416 की जानकारी पंपलेट एवं बैनर के द्वारा दी गई एवं अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर तनाव प्रबंधन के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता के बारे में चर्चा की गई ! आत्महत्या रोकथाम एवं नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान एवं आत्महत्या रोकथाम में ,*मित्रम* की भूमिका के बारे जानकारी दी गई! स्वास्थ्य स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से पुलिसकर्मियों में शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं का पता लगाना एवं शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं संवर्धन के लिए समर्थन एवं जागरूकता के लिए आगे आना है! उक्त आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान अंतर सिंह कनेश , रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित ,थाना प्रभारी शाहपुर श्री अखिलेश मिश्रा एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही!