Thursday, May 22, 2025
Homeबुरहानपुरऑपरेशन मुस्कान, एक माह 15 दिन से लापता बालिका महाराष्ट्र से दस्तयाब,...

ऑपरेशन मुस्कान, एक माह 15 दिन से लापता बालिका महाराष्ट्र से दस्तयाब, परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

बुरहानपुर‌। जिला बुरहानपुर में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुम बालिका को महाराष्ट्र से किया दस्तयाब किया गया। पुलिस के लगातार जारी प्रयासों से बलिका मिली। बालिका को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, गुमशुदा बालिका को देखकर परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

थाना शाहपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 285/25 धारा 137(2) बीएनएस कि अपृहता बालिका को ग्राम माली घोगरगाँव थाना बिरगांव जिला संभाजी नगर महाराष्ट्र से दस्तयाब किया।

मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समस्त जिलों मे “मुस्कान अभियान” चलाया जा रहा है, इस अभियान के अंतर्गत जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिक/बालिग बालक/बालिकाओ की अधिक से अधिक दस्तयाबी की जाने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है ।      प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी शाहपुर के नेतृत्व में टीम गठित कि गई       दिनांक 15/03/2025 को थाना शाहपुर क्षेत्र के ग्राम चाँदगढ़ बंभाड़ा कि नाबालिक लड़की उम्र 15 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलकर ले गया था, फरियादी महेन्द्र पिता रामा चौहान उम्र 40 साल नि. ग्राम चांदगड़ बंभाड़ा शाहपुर कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 285/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम को महाराष्ट्र रवाना किता गया था, टीम के द्वारा दिनांक 07/05/2025 को ग्राम माली घोगरगाँव थाना बिरगांव जिला संभाजी नगर महाराष्ट्र से अपृहता को दस्तयाब किया गया, एवं पीड़िता के माननीय न्यायालय बुरहानपुर में धारा 183 बीएनएसएस के कथन कराये गए । अपृहता के द्वारा माननीय न्यायालय में अपने कथन में बताया कि उसके पिता के द्वारा उसके साथ आज से करीबन   एक माह 15 दिवस पूर्व मारपीट कि थी उसी दिन नाराज होकर उसके काका जितेंद्र के साथ महाराष्ट्र चली गई थी। आज न्यायालय में कथन कराने के पश्चात अपृहता को उसके पिता महेंद्र निवासी बंभाड़ा के सुपुर्द किया गया।सराहनीय भूमिका

निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी शाहपुरसउनि कुबेरसिंह जाटव, प्रधान आरक्षक 37 दीपेंद्रसिंह तंवर, महिला प्रधान आरक्षक अनीता भूरिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments