शाहपुर। नेहरू युवा केंद्र व मेरा युवा भारत व्दारा दिनांक 30 जनवरी 2025 को महात्मा जी 77 वी पुण्यतिथि पर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास व सी एम राईज स्कूल शाहपुर में नशा रोकने के लिए बालिकाओं ने अपने विचार एवं कल्पना को चित्रकला प्रतियोगिता रुप में प्रस्तुत करते हुए संदेश दिया, जिला युवा अधिकारी श्री पंकज गौस्वामी ने बताया कि युवाओं में नशा रोकने व सफाई के प्रति जागरूकता लाना कार्यक्रम का उद्देश है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सैय्यद अतिक अली, शाला प्राचार्य, शिक्षाक गण, सुरेश महाजन, दिपक चौधरी, रविन्द्र चांदने, ने प्रतिभागियों मे विजेताओं – प्रथम – दिपाली कैलाश सोलंकी – व्दितीय – सोनाली सोहन सिंग वास्कले – तृतीय – लक्ष्मी बदा माली को प्रमाणपत्र व पुरुस्कार वितरण किया गया, तथा अंत में सब ही को नशा रोकने हेतु संकल्प व शपथ दिलाई….
BREAKING NEWS