Thursday, March 13, 2025
Homeबुरहानपुर45 साल से अधिक उम्र के 197 पुलिस जवानों का मेडिकल चेकअप

45 साल से अधिक उम्र के 197 पुलिस जवानों का मेडिकल चेकअप

बुरहानपुर। जिला बुरहानपुर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन किया गया।

जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों टीम द्वारा किया गया स्वास्थ्य परीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर  देवेंद्र पाटीदार के निर्देशानुसार दिनांक 01.03.25 को शासकीय जिला अस्पताल बुरहानपुर में जिले के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, होमगार्ड एवं विशेष पुलिस बल के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखभाल करना है, जो ड्यूटी की अधिकता एवं लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारियों के चलते अपने स्वास्थ्य पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते हैं।जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न चिकित्सा जांच एवं परामर्श उपलब्ध कराए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं,ताकि उनके स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ध्यान रखा जा सके और वे अपनी सेवाएं सुचारू रूप से प्रदान कर सकें। परीक्षण उपरांत कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या पाए जाने पर विशेषज्ञ स्वास्थ्य उपचार हेतु कार्यवाही की जावेगी । यह शिविर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे न केवल स्वस्थ रहेंगे बल्कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक प्रभावी ढंग से कर सकेंगे।कार्यक्रम शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अंतरसिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक,रक्षित निरीक्षक सुनील दीक्षित समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments