बुरहानपुर। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई पर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में पीड़ित ऑटो चालक को ₹106,000 की राशि खाते में वापस लौटाई। लोन की किस्त भरने के संबंध में यह फ्रॉड हुआ था पुलिस द्वारा फरियादी से साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल लगवा कर की गई थी कंप्लेंट। 7 दिवस के अंदर वापस आए फरियादी के एक लाख छः हजार रूपये वापस किए।
कोतवाली पुलिस प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ऑटो रिक्शा चालक दाउदपुरा निवासी इरफान पिता मोह यूसुफ को अंजान नंबर से व्यक्ति का कॉल आया कि आपके लोन की किश्त आई हे जिसे आपको आज ही भरनी है और अगर आप आज नहीं भर सकते तो में आपको एक एप्लीकेशन भेजता हु | और जैसा बोलता हु वैसा करोगे तो आज नहीं भरनी पड़ेगी चुकी इरफान का लोन सच में चल रहा था इरफान ने व्यक्ति पर भरोसा करके ऐप डाउनलोड कर ली जिससे उसका मोबाइल हैक हो गया | और इरफान का सारा डेटा उस व्यक्ति के पास चला गया जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति द्वारा इरफान के अकाउंट से एक लाख छः हजार रुपए निकाल लिए इरफान को जैसे ही अकाउंट से पैसे कटने के मेसेज आए इरफान तुरंत भाग कर थाना कोतवाली पर आया |
थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी को सारी घटना के बारे में बताते ही थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा इरफान से साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल लगवा कर कंप्लेंट दर्ज करवाई जिसके परिणाम स्वरूप 7 दिवस के अंदर ही इरफान के एक लाख छः हजार रूपये वापस आ गए |