पेयजल प्रबंधन को लेकर नगरीय एवं ग्रामीण निकायों को दिए निर्देश
बुरहानपुर। जल संसाधन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि, जल गंगा संवर्धन अभियान को जन आंदोलन बनाए, अभियान से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रमुख गणमान्य नागरिकों, सभी को जोड़े। जल गंगा संवर्धन अभियान शासन का महत्वपूर्ण अभियान है जिसमें सभी की सहभागिता अति-आवश्यक है।
विदित है कि जल संसाधन विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, जिन डेमों में सुधार एवं मरम्मत की आवश्कता है, उन्हें शीघ्र ठीक कराए। बारिश के पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। जिले में जल संसाधन विभाग अंतर्गत विकासखंड खकनार के तहत पांगरी मध्यम सिंचाई परियोजना, बुरहानपुर विकासखंड के तहत भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना एवं बख्खारी तालाब इत्यादि के कार्य निर्माणाधीन है। आने वाले समय में क्षेत्र में सिंचाई सुविधा में वृद्धि होगी।
*पेयजल प्रबंधन के संबंध में दिये निर्देश*
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने सख्त निर्देश दिये है कि, जिले में पेयजल संबंधी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि पानी की टंकियों की नियमित रूप से सफाई हो, ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए आगामी माहों में पेयजल के लिए समुचित व्यवस्थाएं रहें। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये है। पशुओं के लिए भी पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए।
*कार्ययोजना को लेकर चर्चा*
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कलेक्टर श्री हर्ष सिंह से जल गंगा संवर्धन अभियान की आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा भी की। कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि, जिले की शांति भंग करने वाले, अवैध शराब, अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही करें।
यह रहे उपस्थित
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, श्री मनोज माने, जिला पंचायत सीईओ सुश्री तला शरणागत, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, एसडीएम श्रीमति पल्लवी पुराणिक, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री मंडलोई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।