Friday, April 4, 2025
Homeबुरहानपुरठाकुर शिवकुमारसिंह फार्मेसी कॉलेज के सेकड़ो विद्यार्थियों ने रोटी बैंक लाभार्थी बुजुर्गो...

ठाकुर शिवकुमारसिंह फार्मेसी कॉलेज के सेकड़ो विद्यार्थियों ने रोटी बैंक लाभार्थी बुजुर्गो से मुलाक़ात की

बुरहानपुर रोटी बैंक द्वारा विगत पांच वर्षो से निराश्रित गरीब बुजुर्गो के भोजन की व्यवस्था निरंतर की जा रही है. इस परमार्थिक सेवा को शहर के हजारों दान दाताओ का नियमित सहयोग मिलता रहता है. इस सेवा के साक्षी बनने हेतु हर वर्ष बहुत से स्कूलों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी भेट देने आते रहते है. इसी श्रँखला मे ठाकुर शिवकुमारसिंह फार्मेसी कॉलेज के सेकड़ो विद्यार्थीयों ने रोटी बैंक लाभार्थी बुजुर्गो से मुलाक़ात की. सभी विद्यार्थियों ने बुजुर्गो के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर रोटी बैंक संचालक संजयसिंह शिंदे ने रोटी बैंक की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की हमें बुजुर्गो के सम्मान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि आपके घर मे कोई बुजुर्ग दादा दादी या नाना नानी आदि हो तो रोज उनसे एक दिन मे कम से कम एक बार बात करते रहना चाहिए. उनसे उनके हाल चाल जानबूझकर पूछते रहना चाहिए.उन्होंने भोजन किया की नहीं, उनकी तबियत कैसी है उनसे उनकी पुरानी बाते पूछना चाहिए. ऐसी बातचीत करने से वे प्रफुल्लित हो जाते है. अंत मे सभी बुजुर्गो को विद्यार्थियों द्वारा स्वल्पाहार और मिठाई बाटी गई.इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ अजय महाजन, अतुल महाजन, शेख रिसाल, कविता सावकारे, रजत परिवाले, रुपेश पाटीदार आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments