बुरहानपुर मध्य प्रदेश के प्रथम यूनानी मेडिकल कॉलेज ” सैफिया हमीदिया यूनानी तिब्बिया कॉलेज” मे विश्व ख्याति प्राप्त हकीम , जंग ए आज़ादी मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं भारत में पहले आयुर्वेद और यूनानी कॉलेज की स्थापना करने वाले मसीह उल मुल्क हकीम अजमल खान के जन्मदिन को यूनानी दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर छात्र, छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में महाविद्यालय से एक रैली निकाली जो शहर के प्रमुख रास्तों से होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची और महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं संस्था अध्यक्ष हमीद काज़ी ने की , मुख्य अतिथि के रूप में सी.एम.एच.ओ. डॉ. राजेश सिसौदिया उपस्थित थे तो विशेष अतिथि के रूप में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अरविन्द पटेल, डॉ. शास्त्री जी, डायरेक्ट डॉ. अब्दुल वहीद , प्राचार्य डॉ. बी.एम. गुप्ता, उप – प्राचार्य डॉ. शबीना हाशमी, शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. सुहैल अहमद एवं छात्र, छात्राओं ने अपने उद्बोधन में यूनानी पैथी का इतिहास, यूनानी इलाज पर पोस्टर और मॉडल बनाकर उस के इलाज से होने वाले फायदे बताते हुए हकीम अजमल की जीवनी पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दी कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुमताज़ अहमद ने किया उक्त जानकारी वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. फरीद काज़ी ने दी ।
BREAKING NEWS