बुरहानपुर । जिला आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के निर्देशानुसार आगामी तीन माह जून, जुलाई और अगस्त 2025 का राशन एक साथ वितरित किया जायेगा जिसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी देते हुए बताया कि माह मई 2025 हेतु आवंटित राशन सामग्री 20 मई 2025 तक समस्त पात्र परिवारों को उचित मूल्य दुकान विक्रेता द्वारा वितरित करने तथा 21 मई 2025 से माह जून से अगस्त 2025 तक की एकमुश्त राशन सामग्री का खाद्यान्न, शक्कर एवं नमक का पात्रतानुसार वितरण किया जायेगा पीओएस मशीन में माह जून से अगस्त 2025 तक की राशन सामग्री माहवार वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है अर्थात् पात्र हितग्राही को राशन प्राप्त करने हेतु माहवार क्रमानुसार पीओएस मशीन पर ऑथेंटिकेशन किया जाकर राशन का विरतण किया जायेगा वितरण पंजी से राशन सामग्री का वितरण मान्य नहीं होगा
पात्र परिवारों को राशन सामग्री के वितरण की पीओएस मशीन से जारी मासिक आधार पर जारी पावती हितग्राही को अवश्य देना होगी दुकानों पर राशन सामग्री प्रदाय एवं वितरण की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये है