बुरहानपुर नि.प्र.– भारतीय मूल की एकमात्र मानव सेवी अंतराष्ट्रीय संस्था जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की शाखा जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर द्वारा एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर द्वारा संयुक्त रूप से जिला बुरहानपुर में नवागत पदस्थ जिलाधीश हर्ष सिंह से संस्था सदस्यों ने सौजन्य भेंट कर चर्चा की एवं भावभीना स्वागत किया l चर्चा दौरान जिलाधीश महोदय को संस्था द्वारा किये जाने वाले जनहीत के कार्यक्रमों व् शासन की योजनाओ से कैसे जनमानस लाभान्वित हो इस परिपेक्ष मंि कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र की जनता को जागरूक करने का कार्य संस्था द्वारा किया जाता है इस बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया l आज के इस अवसर पर जायंट्स यूनिट 4 डायरेक्टर महेंद्र जैन,फेडरेशन ऑफिसर डॉ फौजिया सोडावाला ,जायंट्स अध्यक्ष डॉ किरण सिंह , जायंट्स व् जनजाग्रति के सम्मानीय सदस्य पूर्व अध्यक्ष शोभा चौधरी ,अरुण जोशी ,राकेश श्रीवास्तव, रजनी गट्टानी इस अवसर पर उपस्थित थे l
BREAKING NEWS