ऑल इज़ वेल सुपर क्लिनिक,अमरावती रोड,बुरहानपुर में नि:शुल्क छाती रोग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बुरहानपुर। मध्य भारत के सबसे बड़े मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑल इज़ वेल बुरहानपुर द्वारा दिन प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभियान में 23 नवम्बर रविवार को ऑल इज़ वेल सुपर क्लिनिक,अमरावती रोड,बुरहानपुर में नि:शुल्क छाती रोग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 34 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. शुभम वर्मा (छाती रोग विशेषज्ञ) के द्वारा छाती रोग से होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का परामर्श दिया गया। सभी मरीजों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रखने की सलाह दी। सभी मरीजों का नि:शुल्क जनरल चेकअप, ब्लड प्रेशर, एवं पी. एफ. टी. की जाँच की गई। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे जी के दिशा निर्देशन में,एवं ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल स्टाफ के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।



