◆.जिले भर में लगाए गए पुलिस के फिक्स पिकेट्स ईद-उल-फितर, चैत्र नवरात्र कानून व्यवस्था ड्यूटी मैं थाना क्षेत्र में 16 मोबाइल पार्टीया, 23 मोटर साइकिल पार्टीया, 6 रिज़र्व पार्टीया कुल 500 पुलिस कर्मी रहेंगे ड्यूटी पर तैनात
◆.पुलिस अधीक्षक द्वारा फोर्स को ब्रीफ कर कर्तव्य स्थलों पर किया गया रवाना
◆.कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले हुड़दंगीयो पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए सख्त निर्देश
◆.सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने, फॉरवर्ड/लाइक करने वाले तत्वों पर की जाएगी सख़्त कार्यवाही।
◆.आज दिनांक 30 मार्च 2025 को जिला बुरहानपुर में आगामी त्योहार ईद-उल-फितर, चैत्र नवरात्र जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बुरहानपुर में फोर्स को फॉलिंग किया गया।
◆.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह
कनेश,द्वारा समस्त फोर्स को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया गया एवं ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ब्रीफिंग के पश्चात फोर्स को ड्यूटी प्रमाण पत्र वितरित कर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर रवाना किया गया।
◆.ब्रीफिंग दौरान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर थाना प्रभारी कोतवाली, शिकारपुरा, गणपति नाका , निरीक्षक टीकमचंद शिंदे रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित यातायात थाना प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह ठाकुर समस्त थानो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।