बुरहानपुर। डीआईजी खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा ने गुरुवार को बुरहानपुर जिले में वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ए एसपी अंतर सिंह कनेश द्वारा डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया
शुक्रवार को डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा सुबह 8 बजे पुलिस लाईन बुरहानपुर पहुंचकर परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण कर अच्छे टर्न-आउट वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जनरल परेड के पश्चात डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में आयोजित बलवा परेड रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए बलवा परेड रिहर्सल का महत्व रिहर्सल के दौरान सीखी जाने बाली बारीकियों एवं कानून व्यवस्था स्थिति निर्मित होने पर प्रक्रिया को अमल में लाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में बारीकी से बतलाया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने तत्पश्चात् पुलिस विभाग की वाहन शाखा परेड एवं शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर वाहन शाखा प्रभारी को छोटी छोटी कमियों को दूर करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इसके बाद पुलिस लाईन स्थित परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया एसपी देवेंद्र पाटीदार ने सैनिक सम्मेलन से पहले डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया
सैनिक सम्मेलन में ए एसपी अंतर सिंह कनेश सीएसपी गौरव पाटिल राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया एवं सुझाव भी प्राप्त किये गये जिले मे फोर्स को लाइन ऑर्डर ड्यूटी में आने जाने ट्रेवलिंग करने हेतु 52 सीटर बस संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजने हेतु निर्देशित किया इस दौरान डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपने उदबोधन में जिला बुरहानपुर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसपी देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में जितनी भी लाइन ऑर्डर ड्यूटी या किसी भी चैलेंजिंग कार्य को बहुत ही अच्छी तरह से समय पर पूर्ण किया गया है कहां की अपने कार्य के प्रति एवं अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाने में रिस्पांसिबल रहे पुलिस की 24 घंटे चुनौती पूर्ण ड्यूटी के चलते अपने स्वास्थ्य को लेकर हर रोज आधा घंटा एक्सरसाइज व्यायाम करने हेतु कहां गया अपने खाने-पीने का ध्यान रखने एवं बैंक में अपना पुलिस सैलरी पैकेज में अपना सैलरी एकाउंट रजिस्टर्ड करने की समझाइश दी इसके उपरांत रक्षित निरीक्षक कार्यालय की स्टोर, कैश एवं आर्म्स शाखा, दिशा लर्निंग सेंटर,पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया
डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुरहानपुर का निरीक्षण किया जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संचालित होने वाली सभी शाखा डीसीआरबी शाखा डीएसआर शाखा आवाज जवाक शिकायत शाखा सीसीटीएनएस शाखा सायबर सेल का निरीक्षण कर कार्यशैली का जायजा लेते हुए कृत कार्य, लंबित कार्य, निराकरण हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेते हुए बेहतर कार्य हेतु शाखाओं के प्रभारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना लालबाग का निरीक्षण करते हुये संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए रंग-रौगन साफ सफाई की स्थिति का जायजा लिया थानों की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई थानो में संधारित रिकार्ड,बंदी हवालात, मालखाना, थाना भवन परिसर, मिटींग हाल, सिस्टम आदि के रख रखाव एवं कार्य संबंधी निर्देश दिए