13 मई 2025:-* *निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा समर्पण दिवस पर बाबा हरदेव सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित*
सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जीवन हर क्षण प्रेम, त्याग, सेवा और शिक्षाओं से परिपूर्ण था। आज समय के सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के अनुसार ,ऐसा ही भक्ति समर्पण वाला जीवन हम सभी का हो, यह समर्पण केवल शब्दों तक सीमित न रहे, बल्कि जीवन के व्यवहार में उतरे।
सतगुरु माता जी ने स्पष्ट किया कि सच्चा आदर और प्रेम केवल वाणी से नहीं, बल्कि कर्मों से प्रकट होता है। यदि हम बाबा जी की शिक्षाओं को केवल सोशल मीडिया तक सीमित रखते हैं, तो वह सच्चा समर्पण नहीं। समर्पण का वास्तविक रूप तभी प्रकट होता है जब हम अपने भीतर झांकें और आत्म-विश्लेषण करें क्या हम वास्तव में विनम्रता, क्षमा और प्रेम जैसे गुणों को जी रहे हैं? उन्होंने अपने जीवन के हर पहलू पर साध संगत को महत्ता दी।
*संत निरंकारी मिशन,शाखा- बुरहानपुर द्वारा समर्पण दिवस के अवसर पर युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की पुण्य स्मृति में एक सत्संग का आयोजन बहन शशि प्रभा जी इंदौर से इनकी की हुजूरी में किया गया, इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विचार, गीत, कविता और भजनों के माध्यम से करुणा, प्रेम, और समर्पण की गूंज को जीवंत किया।