बुरहानपुर ।हर माह की 9 और 25 तारीख को गर्भवती मां का ख्याल सबसे पहले* आज दिनांक 9 5 2025 को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के एएनसी ओपीडी में गर्भवती माता हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन किया गया ! उनके अंतर्गत केयर कंपेनियन प्रोग्राम(CCP) के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,गर्भवती माता एवं परिजनों को गर्भावस्था में डाक्टरी सलाह एवं जांच ,शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता एवं उपयोगिता, के बारे में जानकारी दी गई ! 33 गर्भवती माता को निःशुल्क विशेष सेहतमंद जांच की गई एवं गंभीर जोखिम वाली महिलाओं की पहचान कर प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श टीकाकरण एवं एनीमिया का प्रबंधन के बारे में डॉक्टर एवं नर्सिंग ऑफिसर्स के द्वारा परामर्श दिया गया ! आपातकालीन स्थिति में प्रसव संबंधी समस्या हेतु प्रसव पूर्व 0804793146 एवं प्रसव के पश्चात 0804793147 माता एवं नवजात शिशु एवं सुमन हेल्पलाइन नंबर 750 9217 एवं मानसिक एवं भावनात्मक समस्याओं के लिए मनहित एप डाउनलोड एवं टेली मानस का नंबर 144 16 के बारे में जानकारी दी गई ! जिला स्वास्थ्य अधिकारी डी एच ओ 1 डॉ एल डी एस फुंकवाल द्वारा एएनसी ओपीडी का निरीक्षण कर ,गर्भवती माता एवं परिजन से कार्यक्रम के बारे में पूछा गया ! पीएमएसएमए अभियान की गंभीरता एवं प्रसुति प्रतीक्षालय (बर्थ वेटिंग एरिया )की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में डॉक्टर एवं नर्सिंग ऑफिसर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए! जिला स्वास्थ्य अधिकारी डी एच ओ 1 डॉक्टर एल डी एस फुंकवाल, डॉ पूनम रायकवार स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर कीमया स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर प्रतिभा बागरण स्त्री रोग मेडिकल ऑफिसर , डॉक्टर ममता परदेसी स्त्री रोग मेडिकल ऑफिसर प्रसूति विभाग ,श्रीमती वंदना श्रीवास्तव एएनसी ओपीडी इंचार्ज एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, श्रीमती सीमा डेविड मनकक्ष इंचार्ज एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर , नर्सिंग कोऑर्डिनेटर एवं नर्सिंग ऑफिसर मेटरनिटी विंग कुमारी ज्योति नागले ,कु संगीता नर्सिंग ऑफिसर ,कु निकिता डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में गर्भवती माताएं एवं परिजन उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का उद्देश्य *गर्भावस्था में गर्भवती माता की विशेष सेहतमंद जांच करना एवं गर्भावस्था में जटिलताओं को पहचान कर प्रबंधन करना एवं मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करना है!