बुरहानपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि को जिला कांग्रेस कमेटी ने शहीद दिवस के रूप में याद कर राजीव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बुरहानपुर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा कि राजीव जी ने भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज के स्वर्णिम अध्याय के प्रणेता एवं संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी थे।आपने नए भारत की परिकल्पना को साकार करने तथा अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में विश्व शांति के लिए प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय योगदान दिया। उनके द्वारा प्रतिपादित आदर्श हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और दूरदृष्टि के धनी राजनेता एवं गरीबों के महान हित चिंतक के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर हामिद काजी,ठाकुर सुरेंद्र सिंह, इंद्रसेन देशमुख जी, जिला सचिव आशीष भगत,मुज्जु मीर हामिद डाइमंड आसिफ़ खान नोमान खान शैली कीर, सरिता भगत, सलीम कॉटनवाला,मीनाक्षी महाजन,साजिद अंसारी, अरुण जोशी महाराज, शेख राहीम, जहीर, अंसारी, कैलाश यावतकर ,मोहम्मद मर्चेंट, शेख सादिक, रफीक मंसूरी ,संतोष साने ,आलोक मिश्रा, रियाज अंसारी, जिया अंसारी, कैलाश पाटिल, किशु भाई सुखवानी अकरम पठान,असलम खान उपस्थित थे।
BREAKING NEWS