बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शुक्रवार को कलेक्टर हर्ष सिंह के नाम ज्ञापन दिया गया। शहर में बिजली विभाग के द्वारा लगाए जा रहे हैं स्मार्ट मीटर का विरोध करने के साथ जिला अस्पताल में नवजात बच्चों की अदला बदली के मामले में भी सख्त कार्रवाई की मांग की गई । कांग्रेस के पूर्व महासचिव अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि जिले में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जबकि इसका विरोध प्रदेश भर में हो रहा है। उपभोक्ताओं के साथ कंपनी द्वारा बिना सहमति के ही यह मीटर लगाए जा रहे हैं, जबकि अधिक बिल आ रहे हैं। दूसरी घटना में जिला अस्पताल में नवजात बच्चों की अदला बदली का मामला सामने आया है। यह गंभीर लापरवाही है, जिसमें बच्चा चोर गिरा होने की संभावना है। जिला प्रशासन ऐ मांग करते हैं कि इस तरह की घटनाओं पर गंभीर कार्रवाई करते हुए की जाए।
BREAKING NEWS