बुरहानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 753 एल (इंदौर–ईच्छापुर कॉरिडोर) अंतर्गत बोरगांव बुजुर्ग से शाहपुर एवं शाहपुर से मुक्ताईनगर तक कुल 77 किमी खंड में निर्माणाधीन सड़क परियोजना का कार्य प्रगति पर है। बुधवार को कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक श्री आशुतोष सोनी ने संयुक्त रूप से उपरोक्त कार्यों का निरीक्षण किया । कार्यों का निरीक्षण ईच्छापुर से निंबोला खंड तक किया गया। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।
परियोजना निदेशक श्री आशुतोष सोनी ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है और इसे निर्धारित समय–सीमा मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व ताप्ती एवं मोहना नदियों पर बनाए जा रहे पुलों की एक ओर की दो लेन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा,जिससे मानसून के दौरान कार्य की गति प्रभावित न हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार ने एनएचएआई द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता और गति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में किसी प्रकार की अड़चन या समस्या उत्पन्न होती है तो जिला प्रशासन को तुरंत अवगत कराये ताकि समय रहते समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान इंजीनियरिंग टीम के साथ विस्तृत चर्चा भी की गई, जिसमें सड़क एवं संरचनाओं की डिज़ाइन संबंधी जानकारी भी साझा की गई। जिला प्रशासन द्वारा परियोजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने हेतु हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।