बुरहानपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुरहानपुर जिले के अल्प प्रवास पर रहे। अपने प्रवास के दौरान वे बुरहानपुर विधायक श्रीमति अर्चना चिटनिस के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समारोह में पहुंचकर चिं.समर्थ और सौ.कां.नम्रता को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके सुखद, स्वस्थ एवं सफल दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएँ दीं। उन्होंने नव विवाहित जोड़े को रामचरित मानस महाकाव्य भी भेंट की। इस अवसर पर जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, महापौर श्रीमति माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।