सीसीआई खरीदेगा बुरहानपुर के किसानों की कपास-अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। बुरहानपुर कृषि उपज मंडी क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा सुनिश्चित की गई है। भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई) की बुरहानपुर जिले में जिनिंग फैक्ट्री उपलब्ध न होने के कारण यहाँ कपास खरीदी केन्द्र संचालित नहीं हो रहा था। ऐसे में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने हेतु विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की पहल पर वैकल्पिक व्यवस्था लागू की गई है। इस निर्णय को लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाने में कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आगामी वर्ष में बुरहानपुर में ही कपास खरीदी केन्द्र प्रारंभ कराने हेतु सभी प्रयास किए जाएंगे।
सीसीआई द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिन किसानों ने ‘कपास किसान’ मोबाइल एप पर समर्थन मूल्य पर कपास विक्रय हेतु पंजीयन कराया है, उनकी उपज अब सीसीआई खण्डवा केन्द्र पर खरीदी जाएगी। बुरहानपुर क्षेत्र के सभी पंजीकृत किसानों की मैपिंग खण्डवा केन्द्र के लिए कर दी गई है, जिससे उन्हें खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। सीसीआई के निर्देशानुसार ‘कपास किसान’ एप पर स्लॉट बुकिंग सोमवार से शुक्रवार प्रातः 11 बजे (अवकाश को छोड़कर) उपलब्ध रहेगी। किसान स्लॉट बुक कर निर्धारित तिथि पर अपनी उपज खंडवा केन्द्र पर ले जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान सीसीआई खण्डवा केन्द्र के अधिकारी चन्द्रकिशोर (मो. 7972150220) से संपर्क कर सकते हैं।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य का संपूर्ण लाभ मिलना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में जिनिंग फैक्ट्री न होने के बावजूद किसी भी किसान को अपनी उपज बेचने में कठिनाई न आए, यह सुनिश्चित किया गया है। भविष्य में किसानों के हित में हर संभव कदम उठाए जाते रहेंगे।



