– नगरीय प्रशासन मंत्री के साथ महापौर, आयुक्तों की बैठक, मंत्री ने दिया स्वीकृति का आश्वासन
बुरहानपुर। नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए शहर की संपत्तियों का सर्वे ड्रोन के माध्यम से कराएगी। साथ ही निगम द्वारा पुर्नघनत्वीकरण योजना के प्रस्ताव पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग नगरीय प्रशासन विभाग से महापौर माधुरी अतुल पटेल ने की है। शुक्रवार को भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में नगर निगम महापौर, आयुक्तों की बैठक हुई। जिसमें मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द स्वीकृति दी जाएगी।
दरअसल प्रदेश के 16 नगर पालिका निगमों के साथ आत्मनिर्भर निकाय विषय पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। वल्लभ भवन भोपाल में हुई बैठक में 16 नगर पालिका निगमों के महापौर, आयुक्तों के साथ हुई एक दिवसीय कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रदेश के निकायों को वित्तीय रूप से सक्षम बनाना, आय के स्त्रोतों में वृद्धि, राज्य स्तर से नीतिगत स्वीकृति आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में आत्मनिर्भर निकाय विषय के अतिरिक्त प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर रोकथाम लगाने को लेकर निकायों से मिली कार्रवाई, सुझावों पर चर्चा हुई। महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल ने अपनी ओर कईं सुझाव दिए। विभाग की प्रमुख योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों, राज्य स्तर से अपेक्षित सहयोग, नियम निर्देशों में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव, निकायों के अन्य महत्वपूर्ण लंबित विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
अवैध कॉलोनी पर लगाम लगाने के लिए बनेंगे नियम
नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से अवैध कॉलोनी पर लगाम लगाने के लिए नए नियम बनाए जाएंगे। अवैध कॉलोनियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए नगर निगमों की ओर से सुझाव आए हैं। महापौर माधुरी अतुल पटेल ने भी इसे लेकर सुझाव रखे।
—