Burhanpur Newsबुरहानपुर/3 जुलाई, 2024/-किसी भी काम को दृढ़ इच्छा से किया जाये तो असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, लोनी ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ने। सरपंच श्रीमति तृप्ति पाटिल द्वारा उठाया गया यह कदम आने वाले समय में गांव के विकास और क्षेत्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कारगर साबित होगा।
सरपंच बताती है कि, जिला पंचायत के मार्गदर्शन में ग्राम में पुराने नाले पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम लोनी ओडीएफ प्लस की ओर अग्रसर है। इस नाले से होने वाली गंदगी को दूर करने के लिए यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स प्रगतिरत् है। करीबन एक हजार फीट के इस नाले पर कुल 12 दुकानें निर्मित की जा रही है। इससे ग्राम में रोजगार सृजन होगा और पंचायत की आय भी बढे़ेगी। वर्षो से इस जगह पर नाला होने से गंदा पानी बहता था और गंदगी होती थी। यह निर्माण कार्य स्वच्छता की ओर एक सकारात्मक कदम है। सरपंच श्रीमती तृप्ति हेमंत पाटील बताती है कि, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण होने से गांव की तस्वीर बदल जायेगी। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, ग्रामवासियों का सहयोग है।
BREAKING NEWS