Burhanpur Newsबुरहानपुर/6 जुलाई, 2024/-जिले में ग्राम बिजोरी, चिड़ियामाल, तुकईथड़, रंगई, मांजरोदखुर्द में 1000-1000, आमुल्लाकला में 500, तेलियाथड़ में 700 व ग्राम पांगरी में सीड-बॉल डाले गये।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये सीड-बॉल ग्राम पंचायतों के माध्यम से बाउन्ड्रीवाल युक्त परिसर या फेंसिंगयुक्त स्थलों में डालने का कार्य जारी है। इसी कड़ी में ग्राम भोलाना की पहाड़ी क्षेत्रों पर अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बीजों का रोपण किया गया।
BREAKING NEWS