Friday, April 11, 2025
Homeबुरहानपुरburhanpur news : ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान जिला प्रशासन...

burhanpur news : ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान जिला प्रशासन का नवाचार

पौधारोपण जारी, गार्डनो को गोद लेकर करेंगे देखभाल
बुरहानपुर/31 जुलाई, 2024/- ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान शासन की महत्वाकांक्षी पहल है। जिले को हरा-भरा बनाने के लिए अभियान के तहत नवाचार किये जा रहे है। नवाचार के रूप में व्यक्ति विशेष/संस्थान/व्यवसायी/ईच्छुक व्यक्ति द्वारा चयनित स्थल को गोद लेकर स्थल पर पौधारोपण एवं पौधे के संरक्षण के लिए अनोखी पहल की जा रही है। क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के महत्व, समृद्धि एवं विकास की डोर को बढ़ाने के लिए यह एक अनोखा कदम है।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार पौधारोपण कार्यक्रम के तहत अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय, नगर निगम एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के माध्यम से जन-जागरूकता लाते हुए सामंजस्य के साथ पौधे लगाये जा रहे है। निर्देशों के परिपालन में अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा बैंको के सहयोग से गार्डनों को गोद लेकर उनकी देखरेख का जिम्मा लिया गया है। इसी कड़ी में बैंक ऑफ इंडिया ने रेणुका गार्डन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रगति नगर, बैक ऑफ बड़ोदा ने गायत्री नगर कॉलोनी तथा म.प्र. ग्रामीण बैंक ने तुलसी सरोवर कॉलोनी के गार्डनोें को गोद लिया है। संबंधित बैंक द्वारा इन गार्डनों में पौधे लगाये जायेंगे साथ ही साथ उनका संरक्षण भी किया जायेगा।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री महावीर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय द्वारा रेणुका उद्यान में 12 पौधे लगाये गये। हाई स्कूल दापोरा में भी पौधो का रोपण किया गया। जिसमें आँवला, नीम, पीपल, करंज, गुलमोहर, अशोक, बेल इत्यादि पौधे रोपित किये गये। उन्होंने बताया कि, 1100 से अधिक पौधे लगाये जायेंगे।
जिला प्रशासन के आव्हान पर गार्डनों को गोद लेकर उन्हें संवारने एवं पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए किये जा रहे इस प्रयास में नागरिकगण जुड़ रहे है। इसी श्रृंखला में गुरूकृपा स्वीट्स लालबाग के संचालक श्री कीमतराय मतवानी द्वारा उपकार नगर स्थित गार्डन को गोद लेकर उसके संरक्षण करने हेतु सहमति दी गई है। आज खाद्य सुरक्षा विभाग एवं व्यापारियों के सहयोग से उपकार नगर गार्डन में 50 पौधे लगाये गये। जिसमें आम के 10, जाम के 5, सीताफल के 10, जामुन के 10, आँवला के 05, पीपल के 03, नीम के 05, बरगद के 02 इत्यादि पौधो का रोपण किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments