बुरहानपुर/23 जुलाई, 2024/- जिले में बैंक ऑफ इंडिया अंतर्गत समस्त शाखाओं में 26 जुलाई, 2024 को समझौता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री महावीर राय ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सभी शाखाओं में एकमुश्त समझौता ओटीएस के तहत उधारकर्ताओं के एनपीए ऋण खातों का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि, जो उधारकर्ता व्यवसाय व चिकित्सा स्थिति में परेशानी या किसी अन्य वास्तविक कारण से किसी समय पर अपना ऋण नहीं चुका सके है। बैंक के पास छोटे मूल्य के खातों और मध्यम आकार के खातों का निपटान के लिए विशेष ओटीएस योजना संचालित हैं। योजना के माध्यम से एनपीए उधारकर्ताओं को विशेष और अच्छी छूट की सुविधा है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री राय ने सभी एनपीए उधारकर्ताओं से अपील की है कि, वे 26 जुलाई को समझौता दिवस पर अपने एनपीए ऋण खातों का निपटान कर लें।
——————————
BREAKING NEWS
Burhanpur News :बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में एकमुश्त समझौता दिवस 26 जुलाई को एनपीए ऋण खातों का होगा निराकरण
RELATED ARTICLES