प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के एएनसी ओपीडी में हर महीने की 9 और 25 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था संबंधित नि:शुल्क ,सुनिश्चित, व्यापक और गुणवत्तापूर्ण देखभाल का सफल आयोजन किया गया ! इस अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में समस्त गर्भवती महिलाओ को शारीरिक परीक्षण , टीकाकरण,पोषण आहार ,प्रसव पूर्व जांच , प्रसव के दौरान मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता एवं गर्भावस्था वाला व्यायाम गर्भवती माता एवं उसके गर्भस्थ शिशु के लिए क्यो आवश्यक है ? के बारे में जानकारी दी गई ! प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिए लाभार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया गया ! और इसमें परिवार की भूमिका क्या है ? के बारे में भी बताया गया ! स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं गर्भवती माता एवं उनके परिवार के देखभाल कर्ताओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी हेतु नि:शुल्क टोल फ्री नंबर अवेलेबल 080470-93146,(ANC) 080470-93147( PNC/SNCU) के बारे में बताया गया ! जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के नोडल अधिकारी एवं डी.एच.ओ.- 1 डॉक्टर एल.डी.एस.फुंकवाल के द्वारा भी एएनसी ओपीडी में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारीओ को तथा समस्त गर्भवती माता को प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान की आवश्यकता एवं गंभीरता के बारे में जानकारी दी ! 100% गर्भवती माताओं पंजीयन कर गुणवत्ता पूर्वक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु प्रेरित किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए !दिनांक 25/7 /2024 को 75 से 80 गर्भवती माता का परीक्षण किया गया !इस दौरान गर्भवती माता के लिए पीने का पानी एवं सवल्पाहार व्यवस्था भी की गई ! प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जिला बुरहानपुर के नोडल अधिकारी एवं डी एच ओ -1डॉक्टर एल.डी.एस.फुंकबाल, डॉक्टर वंदना चौकसे, डॉक्टर प्रतिभा बागरण , डॉक्टर ममता मैंम एवं अस्पताल प्रबंधक श्री धीरज चौहान, श्री अनूप सिंह राजपूत (सीसीपी),प्रभारी डीपीएचएनओ सीमा डेविड, नर्सिंग कोऑर्डिनेटर ज्योति नागले, एएनसी ओपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर ऐनसी, नर्सिंग ऑफिसर प्रतिभा दाडगे ,कंप्यूटर ऑपरेटर निकिता, सपोर्टिंग स्टाफ अश्विनी, शुभम ,सहित समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता( शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र ) एवं बड़ी संख्या में गर्भवती माताएं एवं उनके परिजन उपस्थित रहे !💐🙏
BURHANPUR NEWS : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर जिला अस्पताल में बैठक संपन्न
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के एएनसी ओपीडी में हर महीने की 9 और 25 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था संबंधित नि:शुल्क ,सुनिश्चित, व्यापक और गुणवत्तापूर्ण देखभाल का सफल आयोजन किया गया ! इस अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में समस्त गर्भवती महिलाओ को शारीरिक परीक्षण , टीकाकरण,पोषण आहार ,प्रसव पूर्व जांच , प्रसव के दौरान मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता एवं गर्भावस्था वाला व्यायाम गर्भवती माता एवं उसके गर्भस्थ शिशु के लिए क्यो आवश्यक है ? के बारे में जानकारी दी गई ! प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिए लाभार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया गया ! और इसमें परिवार की भूमिका क्या है ? के बारे में भी बताया गया ! स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं गर्भवती माता एवं उनके परिवार के देखभाल कर्ताओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी हेतु नि:शुल्क टोल फ्री नंबर अवेलेबल 080470-93146,(ANC) 080470-93147( PNC/SNCU) के बारे में बताया गया ! जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के नोडल अधिकारी एवं डी.एच.ओ.- 1 डॉक्टर एल.डी.एस.फुंकवाल के द्वारा भी एएनसी ओपीडी में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारीओ को तथा समस्त गर्भवती माता को प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान की आवश्यकता एवं गंभीरता के बारे में जानकारी दी ! 100% गर्भवती माताओं पंजीयन कर गुणवत्ता पूर्वक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु प्रेरित किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए !दिनांक 25/7 /2024 को 75 से 80 गर्भवती माता का परीक्षण किया गया !इस दौरान गर्भवती माता के लिए पीने का पानी एवं सवल्पाहार व्यवस्था भी की गई ! प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जिला बुरहानपुर के नोडल अधिकारी एवं डी एच ओ -1डॉक्टर एल.डी.एस.फुंकबाल, डॉक्टर वंदना चौकसे, डॉक्टर प्रतिभा बागरण , डॉक्टर ममता मैंम एवं अस्पताल प्रबंधक श्री धीरज चौहान, श्री अनूप सिंह राजपूत (सीसीपी),प्रभारी डीपीएचएनओ सीमा डेविड, नर्सिंग कोऑर्डिनेटर ज्योति नागले, एएनसी ओपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर ऐनसी, नर्सिंग ऑफिसर प्रतिभा दाडगे ,कंप्यूटर ऑपरेटर निकिता, सपोर्टिंग स्टाफ अश्विनी, शुभम ,सहित समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता( शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र ) एवं बड़ी संख्या में गर्भवती माताएं एवं उनके परिजन उपस्थित रहे !💐🙏