स्थान-संभागीय कार्यालय प्रधान डाकघर खण्डवा में प्रातः 11 बजे से
बुरहानपुर/23 जुलाई, 2024-कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर खण्डवा संभाग खण्डवा के केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डाक जीवन बीमा के प्रचार-प्रसार हेतु खण्डवा एवं बुरहानपुर जिले से डायरेक्ट एजेंट का चयन किया जाना है। यह जानकारी प्रवर अधीक्षक डाकघर ने दी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार का आयोजन संभागीय कार्यालय प्रधान डाकघर खण्डवा में किया जा रहा है। ईच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त को प्रातः 11 बजे अपने बायोडाटा एवं शैक्षणिक प्रमाण-पत्र के साथ साक्षात्कार मंे सम्मिलित हो सकते है। डायरेक्ट एजेंट हेतु आयु 18 से 50 वर्ष एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण या समकक्ष राज्य केन्द्रीय बोर्ड निर्धारित है। चयनित एजेंट द्वारा किये गए पीएलआई एवं आरपीएलआई के व्यवसाय पर इंसेटिव दिया जायेगा। इसके अलावा अतिरिक्त अन्य कोई वेतन अथवा भत्ते देय नहीं होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए विकास अधिकारी डाक जीवन बीमा खण्डवा संभाग खण्डवा के मो नं. 62638-48448 पर संपर्क कर किया जा सकता है।
BREAKING NEWS
Burhanpur News :डायरेक्ट एजेंट चयन हेतु साक्षात्कार 5 अगस्त को
RELATED ARTICLES