-0.9 C
New York
Saturday, January 4, 2025

Buy now

spot_img

Burhanpur News : नवाचार – पौधारोपण अभियान आईये जिले को बनाये हरा-भरा, गार्डन एवं क्षेत्र को गोद लेकर करें पौधारोपण एवं देखभाल

Burhanpur Newsईच्छुक व्यक्ति/संस्थान/समाजसेवी/उद्योगपति/पर्यावरण मित्र/अन्य प्रतिष्ठान संचालक, पर्यावरण हितैषी के रूप में संबंधित निकाय से करें संपर्क
आगे आये अभियान में सहभागिता करें-कलेक्टर सुश्री मित्तल
बुरहानपुर/1 जुलाई, 2024/-शासन के निर्देशानुसार जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण हेतु युद्ध स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है। पौधारोपण अभियान में सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जहां एक ओर सीड-बॉल निर्माण किये जा रहे है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्थलों पर पौधे भी लगाये जा रहे है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित स्थलों पर विभिन्न प्रजातियो के पौधों का रोपण किया जाना है।

एक नवाचार के रूप में जिला प्रशासन जिलेवासियों से आव्हान करता है कि, ईच्छुक व्यक्ति /संस्थान /समाजसेवियों /उद्योगपतियों /पर्यावरण मित्रों/अन्य प्रतिष्ठानों इत्यादि जो भी इन चिन्हित स्थलों पर पौधरोपण करने एवं उनकी देखभाल करने के ईच्छुक है, वे संबंधित गार्डन/क्षेत्र के नगरीय (नगर निगम बुरहानपुर, शाहपुर व नेपानगर) एवं ग्रामीण निकाय में संपर्क कर सकते है।

नगर पालिक निगम बुरहानपुर अंतर्गत

अर्जुन नगर लालबाग (गार्डन संख्या-3), सुंदर नगर (गार्डन संख्या-2), प्रगति नगर (गार्डन संख्या-1), संजय नगर (गार्डन संख्या-2), गुरूसिख नगर (गार्डन संख्या-3), दुर्गा नगर (गार्डन संख्या-3), सूर्यम कॉलोनी (गार्डन संख्या-2), तुलसी  सरोवर कॉलोनी (गार्डन संख्या-2), ताप्ती नगर वॉटिका (गार्डन संख्या-2), वंृदावन कॉलोनी (गार्डन संख्या-4), बालाजी रेसीडेंसी कॉलोनी (गार्डन संख्या-2), सीके ग्रीन कॉलोनी (गार्डन संख्या-2), सी के ग्रेण्ड कॉलोनी (गार्डन संख्या-5), नारायण नगर (गार्डन संख्या-3), भगवती विहार, बीसीएम नगर, गोपाल नगर, द्वारिकापुरी, महावीर वाटिका, न्यू आदर्श कॉलोनी, शिवाजी नगर, सुभाष नगर, अभिलाषा नगर, विजय नगर, संतोष नगर, कमला नगर, अम्बिका नगर, इंद्रजीत नगर, ज्योति नगर, आर्शीवाद कॉलोनी, गांधी नगर कॉलोनी, उपकार नगर लेबर कॉलोनी, मोहन नगर, दत्तात्रय नगर पार्ट-2, हरे महादेव विहार इत्यादि में गार्डन संख्या 1-1 एवं इन्द्र नगर, ब्रजधाम कॉलोनी, कैलाश मानसरोवर, आदर्श कॉलोनी, ब्रम्हशक्ति नगर, सरस्वती नगर, लक्ष्मी नगर, चाणक्यापुरी, गुरूगोबिंदसिंह कॉलोनी, श्री नगर कॉलोनी, दत्तात्रय नगर पार्ट-1, गीतादत्त नगर इत्यादि में गार्डन संख्या 2-2, में पौधारोपण किया जाना है। इसके साथ ही इंदिरा नगर पुराना एवं इंदिरा नगर नवीन में क्रमशः 6 गार्डन एवं तीन गार्डनों में पौधारोपण की कार्ययोजना है।

नगर पालिका परिषद शाहपुर अंतर्गत

नवीन बस स्टैण्ड क्षेत्र, उर्दू स्कूल रोड, कन्या स्कूल से ईच्छापुर, धामनगांव रोड, इंदौर-ईच्छापुर रोड, बम्भाड़ा रोड साईड, खामनी रोड साईड तथा खमेरा के 500 पौधे किसानों के खेतों की मेढों पर लगाने की कार्ययोजना है।

नगर पालिका परिषद नेपानगर

नगर पालिका कार्यालय, ट्रेचिंग ग्राउण्ड, संजीवनी क्लीनिक साडा कॉलोनी, सीता नहानी, राम मंदिर, सातपायरी रामदेव मंदिर, कालका माता मंदिर में पौधारोपण की कार्ययोजना निर्धारित की गई है।

जनपद पंचायत बुरहानपुर अंतर्गत

सामुदायिक वृक्षारोपण कार्ययोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत धुलकोट, खातला, आसीर, चिंचाला, मंगरूल, पांतोडा, बोरगांवखुर्द, झिरी, बसाड़, नसीराबाद, चुलखान, एमागिर्द, भगवानिया, गढ़ताल, बंभाडा, भावसा, फोफनारकलां, खामनी, मोहद, पिपरीरैय्यत, मालवीर, संग्रामपुर, ईच्छापुर, तुरकगुराड़ा, सेलगांव, डांेगरगांव, बोदरली, हतनूर, बिरोदा, धामनगांव, रायगांव, लोनी, अड़गांव, नाचनखेड़ा, बादखेड़ा, बहादरपुर, मोहम्मदपुरा, चापोरा, दापोरा, बोरसल इत्यादि ग्राम पंचायतों में 14 हजार 200 पौधें रोपित करने का लक्ष्य है।

जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत

पौधरोपण अभियान के तहत क्लस्टर तुकईथड अंतर्गत बालक छात्रावास परिसर ग्राम पंचायत तुकईथड़ व मुक्तिधाम के पास ग्राम पंचायत खड़की, क्लस्टर अंबाडा में मुक्तिधाम के पास ग्राम पंचायत देवरीमाल, कब्रस्तान के पास ग्राम पंचायत महलगुराड़ा, गांव के नाले के पास ग्राम पंचायत सारोला, कब्रस्तान के पास ग्राम पंचायत बड़ा जैनाबाद एवं पंचायत भवन के पास ग्राम पंचायत डवालीखुर्द, क्लस्टर खकनारकलां अंतर्गत गौशाला के पास ग्राम पंचायत सांईखेड़ाकला व पंचायत के पास ग्राम पंचायत नागझिरी, क्लस्टर देड़तलाई में महूपाल रोड पर ग्राम पंचायत रामाखेड़ाखुर्द, क्लस्टर परेठा में कन्टुर वाली पहाड़ी पर ग्राम पंचायत अमुल्लाकलां, अमृत सरोवर के पास ग्राम पंचायत अमुल्लाखुर्द, स्कूल परिसर, ग्राम पंचायत परेठा, स्कूल के पीछे ग्राम पंचायत तेलियाथड़, गणेश मंदिर के पास ग्राम पंचायत दैय्यत, छात्रावास भवन के पीछे ग्राम पंचायत गोन्द्री, हाई स्कूल परिसर में ग्राम पंचायत गोराडीया, बिजासन माता मंदिर के पास ग्राम पंचायत गोलखेड़ा, माता मंदिर के पास ग्राम पंचायत केरपानी, पंचायत भवन के पास दुधिया, अमृत सरोवर के पास ग्राम पंचायत नयाखेडा, सिंधखेडा रैय्यत स्कूल के पास, रामपुरा बलडी ग्राम पंचायत रहमानपुरा में पौधरोपण किया जायेगा। वहीं कलस्टर सीवल अंतर्गत ग्राम पंचायत सांईखेडाखुर्द, पलासुर, चांदनी एवं कलस्टर सिरपुरमाल के तहत खेरखेडा, डोईफोडिया, सिरपुर, चाकबारा इत्यादि क्षेत्रों में कलस्टरवार पौधरोपण किया जाना है। जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत 5 हजार 150 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य है।

आगे आये अभियान में सहभागिता करें

जिला प्रशासन पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए दृंढ-संकल्पित है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, वे अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत ईच्छुक नागरिकों /संस्थाओं /समाजसेवियों /उद्योगपतियों /पर्यावरण मित्रों/अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों इत्यादि को पौधारोपण, उनका संरक्षण एवं पौधरोपण स्थल को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Burhanpur News : नवाचार – पौधारोपण अभियान आईये जिले को बनाये हरा-भरा, गार्डन एवं क्षेत्र को गोद लेकर करें पौधारोपण एवं देखभाल

Burhanpur Newsईच्छुक व्यक्ति/संस्थान/समाजसेवी/उद्योगपति/पर्यावरण मित्र/अन्य प्रतिष्ठान संचालक, पर्यावरण हितैषी के रूप में संबंधित निकाय से करें संपर्क
आगे आये अभियान में सहभागिता करें-कलेक्टर सुश्री मित्तल
बुरहानपुर/1 जुलाई, 2024/-शासन के निर्देशानुसार जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण हेतु युद्ध स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है। पौधारोपण अभियान में सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जहां एक ओर सीड-बॉल निर्माण किये जा रहे है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्थलों पर पौधे भी लगाये जा रहे है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित स्थलों पर विभिन्न प्रजातियो के पौधों का रोपण किया जाना है।

एक नवाचार के रूप में जिला प्रशासन जिलेवासियों से आव्हान करता है कि, ईच्छुक व्यक्ति /संस्थान /समाजसेवियों /उद्योगपतियों /पर्यावरण मित्रों/अन्य प्रतिष्ठानों इत्यादि जो भी इन चिन्हित स्थलों पर पौधरोपण करने एवं उनकी देखभाल करने के ईच्छुक है, वे संबंधित गार्डन/क्षेत्र के नगरीय (नगर निगम बुरहानपुर, शाहपुर व नेपानगर) एवं ग्रामीण निकाय में संपर्क कर सकते है।

नगर पालिक निगम बुरहानपुर अंतर्गत

अर्जुन नगर लालबाग (गार्डन संख्या-3), सुंदर नगर (गार्डन संख्या-2), प्रगति नगर (गार्डन संख्या-1), संजय नगर (गार्डन संख्या-2), गुरूसिख नगर (गार्डन संख्या-3), दुर्गा नगर (गार्डन संख्या-3), सूर्यम कॉलोनी (गार्डन संख्या-2), तुलसी  सरोवर कॉलोनी (गार्डन संख्या-2), ताप्ती नगर वॉटिका (गार्डन संख्या-2), वंृदावन कॉलोनी (गार्डन संख्या-4), बालाजी रेसीडेंसी कॉलोनी (गार्डन संख्या-2), सीके ग्रीन कॉलोनी (गार्डन संख्या-2), सी के ग्रेण्ड कॉलोनी (गार्डन संख्या-5), नारायण नगर (गार्डन संख्या-3), भगवती विहार, बीसीएम नगर, गोपाल नगर, द्वारिकापुरी, महावीर वाटिका, न्यू आदर्श कॉलोनी, शिवाजी नगर, सुभाष नगर, अभिलाषा नगर, विजय नगर, संतोष नगर, कमला नगर, अम्बिका नगर, इंद्रजीत नगर, ज्योति नगर, आर्शीवाद कॉलोनी, गांधी नगर कॉलोनी, उपकार नगर लेबर कॉलोनी, मोहन नगर, दत्तात्रय नगर पार्ट-2, हरे महादेव विहार इत्यादि में गार्डन संख्या 1-1 एवं इन्द्र नगर, ब्रजधाम कॉलोनी, कैलाश मानसरोवर, आदर्श कॉलोनी, ब्रम्हशक्ति नगर, सरस्वती नगर, लक्ष्मी नगर, चाणक्यापुरी, गुरूगोबिंदसिंह कॉलोनी, श्री नगर कॉलोनी, दत्तात्रय नगर पार्ट-1, गीतादत्त नगर इत्यादि में गार्डन संख्या 2-2, में पौधारोपण किया जाना है। इसके साथ ही इंदिरा नगर पुराना एवं इंदिरा नगर नवीन में क्रमशः 6 गार्डन एवं तीन गार्डनों में पौधारोपण की कार्ययोजना है।

नगर पालिका परिषद शाहपुर अंतर्गत

नवीन बस स्टैण्ड क्षेत्र, उर्दू स्कूल रोड, कन्या स्कूल से ईच्छापुर, धामनगांव रोड, इंदौर-ईच्छापुर रोड, बम्भाड़ा रोड साईड, खामनी रोड साईड तथा खमेरा के 500 पौधे किसानों के खेतों की मेढों पर लगाने की कार्ययोजना है।

नगर पालिका परिषद नेपानगर

नगर पालिका कार्यालय, ट्रेचिंग ग्राउण्ड, संजीवनी क्लीनिक साडा कॉलोनी, सीता नहानी, राम मंदिर, सातपायरी रामदेव मंदिर, कालका माता मंदिर में पौधारोपण की कार्ययोजना निर्धारित की गई है।

जनपद पंचायत बुरहानपुर अंतर्गत

सामुदायिक वृक्षारोपण कार्ययोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत धुलकोट, खातला, आसीर, चिंचाला, मंगरूल, पांतोडा, बोरगांवखुर्द, झिरी, बसाड़, नसीराबाद, चुलखान, एमागिर्द, भगवानिया, गढ़ताल, बंभाडा, भावसा, फोफनारकलां, खामनी, मोहद, पिपरीरैय्यत, मालवीर, संग्रामपुर, ईच्छापुर, तुरकगुराड़ा, सेलगांव, डांेगरगांव, बोदरली, हतनूर, बिरोदा, धामनगांव, रायगांव, लोनी, अड़गांव, नाचनखेड़ा, बादखेड़ा, बहादरपुर, मोहम्मदपुरा, चापोरा, दापोरा, बोरसल इत्यादि ग्राम पंचायतों में 14 हजार 200 पौधें रोपित करने का लक्ष्य है।

जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत

पौधरोपण अभियान के तहत क्लस्टर तुकईथड अंतर्गत बालक छात्रावास परिसर ग्राम पंचायत तुकईथड़ व मुक्तिधाम के पास ग्राम पंचायत खड़की, क्लस्टर अंबाडा में मुक्तिधाम के पास ग्राम पंचायत देवरीमाल, कब्रस्तान के पास ग्राम पंचायत महलगुराड़ा, गांव के नाले के पास ग्राम पंचायत सारोला, कब्रस्तान के पास ग्राम पंचायत बड़ा जैनाबाद एवं पंचायत भवन के पास ग्राम पंचायत डवालीखुर्द, क्लस्टर खकनारकलां अंतर्गत गौशाला के पास ग्राम पंचायत सांईखेड़ाकला व पंचायत के पास ग्राम पंचायत नागझिरी, क्लस्टर देड़तलाई में महूपाल रोड पर ग्राम पंचायत रामाखेड़ाखुर्द, क्लस्टर परेठा में कन्टुर वाली पहाड़ी पर ग्राम पंचायत अमुल्लाकलां, अमृत सरोवर के पास ग्राम पंचायत अमुल्लाखुर्द, स्कूल परिसर, ग्राम पंचायत परेठा, स्कूल के पीछे ग्राम पंचायत तेलियाथड़, गणेश मंदिर के पास ग्राम पंचायत दैय्यत, छात्रावास भवन के पीछे ग्राम पंचायत गोन्द्री, हाई स्कूल परिसर में ग्राम पंचायत गोराडीया, बिजासन माता मंदिर के पास ग्राम पंचायत गोलखेड़ा, माता मंदिर के पास ग्राम पंचायत केरपानी, पंचायत भवन के पास दुधिया, अमृत सरोवर के पास ग्राम पंचायत नयाखेडा, सिंधखेडा रैय्यत स्कूल के पास, रामपुरा बलडी ग्राम पंचायत रहमानपुरा में पौधरोपण किया जायेगा। वहीं कलस्टर सीवल अंतर्गत ग्राम पंचायत सांईखेडाखुर्द, पलासुर, चांदनी एवं कलस्टर सिरपुरमाल के तहत खेरखेडा, डोईफोडिया, सिरपुर, चाकबारा इत्यादि क्षेत्रों में कलस्टरवार पौधरोपण किया जाना है। जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत 5 हजार 150 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य है।

आगे आये अभियान में सहभागिता करें

जिला प्रशासन पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए दृंढ-संकल्पित है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, वे अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत ईच्छुक नागरिकों /संस्थाओं /समाजसेवियों /उद्योगपतियों /पर्यावरण मित्रों/अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों इत्यादि को पौधारोपण, उनका संरक्षण एवं पौधरोपण स्थल को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles