बुरहानपुर। शुक्रवार दोपहर ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत ‘‘वन संस्कार-2024‘‘ अंतर्गत लालबाग-चिंचाला स्थित मां भगवती मंदिर पहाड़ी पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के साथ मिलकर बड़ी संख्या में पौधारोपण किया। सभी जनप्रतिनिधियों, प्रकृति प्रेमी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, समाज के प्रमुखों, महिलाओं और स्कूली बच्चों सहित प्रशासनिक अमले के समेत बड़ी संख्या में नागरिकों ने उभड़-खाबड़ और कीचड़ से सराबोर रास्ते को ट्रैक्टर-ट्रॉली, मोटरसाईकल अथवा पैदल सतपुड़ा की तराई में भगवती परिसर की पहाड़ी पर पहुंचकर पौधारोपण का जुनून-जज्बा दिखाया।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ विजन ही हमारे लिए मिशन है। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में 2008 से लगातार वन संस्कार अभियान अंतर्गत बुरहानपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण करते हुए आज वृक्ष-वट वृक्ष का रूप लेते जा रहे है। जिसको सतत् पर्यावरण सुधार के लिए चलाना हमारा मिशन है और इसी मिशन के तहत भगवती परिसर सतपुड़ा की तराई में आज ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ समाज ने मिलकर सफलता के साथ रोपित किया है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुरूप प्रकृति के आंचल को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत वन संस्कार कार्यक्रम के तहत बुरहानपुर में 2100 से अधिक पौधे लगाए गए। उन्होेंने कहा कि मां भगवती पहाड़ी परिसर को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सतपुड़ा के तराई क्षेत्र को सुंदर उपवनसा रमणीय बनाया जाएगा।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत नगर और गांव-गांव में पौधे लगाने का उपक्रम निरंतर जारी है, ताकि धरती मां के आंचल को हरियाली की चुनरी ओढ़ाई जा सके। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण और शहरीजन अपने-अपने परिवारजनों के जन्मदिवस अथवा विशेष दिवस पर यहां पहुंचकर वन संस्कार अंतर्गत पौधारोपण करके इस अभियान को सार्थक और सफल बनाए। साथ ही किए गए पौधारोपण की देखरेख एवं उनके संरक्षण हेतु व्यवस्था भी समाज स्वयं सुनिश्चित करें, ताकि मां भवगती पर्वत को हरियाली के आंचल से निखारा जा सके।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आइए, हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं, अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। हम केवल पौधे लगाने नहीं वरन् इन पौधों को वृक्ष स्वरूप दिलाने हेतु यह संकल्प भी ले। हम इस स्थान का सौंदर्यीकरण करते हुए अपनी भावी पीढ़ी को वृक्ष देंगे। वृक्ष हमें मिट्टी, वायु और जल देते है, हर सांस के लिए प्राण वायु देकर हमें जीवन की सांसें देकर दिर्घायु देते है। उनके प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता के लिए पौधे को वृक्ष स्वरूप में लाकर अपना कर्तव्य पूर्ण करेंगे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने वन विभाग, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मां भगवती पहाड़ी को योजनाबद्ध और सुनियोजित तरीके से विकसित करने हेतु चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मां भगवती पहाड़ी क्षेत्र में 3 तालाबों और एक बावड़ी का संधारण भी करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, कैलाश पारीख, बलराज नावानी, चिंतामन महाजन, प्रदीप केडि़या, नरहरी दीक्षित, अरूण पाटिल अंबाड़ा, राजेन्द्र यादव, विनोद कोली, फिरोज तड़वी, गोकुल चौधरी, अजय गोटे, भागचंद रायकवार, स्वर्णसिंह बर्ने, जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश भुमरकर, एसडीओ अजय सागर, पार्षद संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, धनराज महाजन, राजू शिवहरे, गौरव शुक्ला, रितेश सरोदे, मनोज फुलवाणी, हेमेन्द्र महाजन, अशोक, रूद्रेश्वर एंडोले, मनोज महाजन, दीपक महाजन, अक्षय मोरे, चिंटू राठौर, अनिल गोलांडे, शिवकुमार पासी, पांडुरंग जाधव, किशोर राठौर, मुकेश पूर्वे, अजहर उल हक, सुनिता वाजपेयी, किरण रायकवार, उमा कपूर, सावित्री बत्रा, सुधा चौकसे, संध्या कदवाने, नीमा पिलिया, धीरज नावानी एवं आकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ विजन ही हमारे लिए मिशन है। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में 2008 से लगातार वन संस्कार अभियान अंतर्गत बुरहानपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण करते हुए आज वृक्ष-वट वृक्ष का रूप लेते जा रहे है। जिसको सतत् पर्यावरण सुधार के लिए चलाना हमारा मिशन है और इसी मिशन के तहत भगवती परिसर सतपुड़ा की तराई में आज ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ समाज ने मिलकर सफलता के साथ रोपित किया है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुरूप प्रकृति के आंचल को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत वन संस्कार कार्यक्रम के तहत बुरहानपुर में 2100 से अधिक पौधे लगाए गए। उन्होेंने कहा कि मां भगवती पहाड़ी परिसर को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सतपुड़ा के तराई क्षेत्र को सुंदर उपवनसा रमणीय बनाया जाएगा।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत नगर और गांव-गांव में पौधे लगाने का उपक्रम निरंतर जारी है, ताकि धरती मां के आंचल को हरियाली की चुनरी ओढ़ाई जा सके। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण और शहरीजन अपने-अपने परिवारजनों के जन्मदिवस अथवा विशेष दिवस पर यहां पहुंचकर वन संस्कार अंतर्गत पौधारोपण करके इस अभियान को सार्थक और सफल बनाए। साथ ही किए गए पौधारोपण की देखरेख एवं उनके संरक्षण हेतु व्यवस्था भी समाज स्वयं सुनिश्चित करें, ताकि मां भवगती पर्वत को हरियाली के आंचल से निखारा जा सके।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आइए, हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं, अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। हम केवल पौधे लगाने नहीं वरन् इन पौधों को वृक्ष स्वरूप दिलाने हेतु यह संकल्प भी ले। हम इस स्थान का सौंदर्यीकरण करते हुए अपनी भावी पीढ़ी को वृक्ष देंगे। वृक्ष हमें मिट्टी, वायु और जल देते है, हर सांस के लिए प्राण वायु देकर हमें जीवन की सांसें देकर दिर्घायु देते है। उनके प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता के लिए पौधे को वृक्ष स्वरूप में लाकर अपना कर्तव्य पूर्ण करेंगे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने वन विभाग, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मां भगवती पहाड़ी को योजनाबद्ध और सुनियोजित तरीके से विकसित करने हेतु चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मां भगवती पहाड़ी क्षेत्र में 3 तालाबों और एक बावड़ी का संधारण भी करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, कैलाश पारीख, बलराज नावानी, चिंतामन महाजन, प्रदीप केडि़या, नरहरी दीक्षित, अरूण पाटिल अंबाड़ा, राजेन्द्र यादव, विनोद कोली, फिरोज तड़वी, गोकुल चौधरी, अजय गोटे, भागचंद रायकवार, स्वर्णसिंह बर्ने, जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश भुमरकर, एसडीओ अजय सागर, पार्षद संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, धनराज महाजन, राजू शिवहरे, गौरव शुक्ला, रितेश सरोदे, मनोज फुलवाणी, हेमेन्द्र महाजन, अशोक, रूद्रेश्वर एंडोले, मनोज महाजन, दीपक महाजन, अक्षय मोरे, चिंटू राठौर, अनिल गोलांडे, शिवकुमार पासी, पांडुरंग जाधव, किशोर राठौर, मुकेश पूर्वे, अजहर उल हक, सुनिता वाजपेयी, किरण रायकवार, उमा कपूर, सावित्री बत्रा, सुधा चौकसे, संध्या कदवाने, नीमा पिलिया, धीरज नावानी एवं आकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे।