Burhanpur newsबुरहानपुर/1 जुलाई, 2024/- म.प्र. शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिपदा (गुड़ी पडवा) चैत्र, शुक्ल पक्ष 9 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार से अमावस्या चैत्र कुष्ण पक्ष 29 मार्च, 2025 दिन शनिवार तक गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। पशु चिकित्सा सेवायंे उपसंचालक डॉ.हीरासिंह भंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि, 29 जून दिन शनिवार को आषाढ़ कृष्ण पक्ष अष्टमी को जिले में संचालित 3 शासकीय गौशालायें-जीजामाता गौशाला बंभाडा, कृष्णा गौशाला जैनाबाद, वृंदावन गौधाम सिरपुर एवं 7 अशासकीय गौशाला-श्रीराम गौशाला नेपानगर, जीवदया गौशाला संग्रामपुर, राधेकृष्ण गौशाला खकनार, गौरक्षण सेवा सदन समिति झांझर, मां इच्छादेवी गौशाला ईच्छापुर, गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट खडकोद, मां वाघेश्वरी गौशाला धामनगांव में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित रही। इस दौरान गौवंश की पूजा-अर्चना, गौशाला समिति की बैठक, गौशालाओं में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन, गौवंशों को गुड, चना व दलिया खिलाया गया तथा बीमारियों से गौवंशों के बचाव हेतु जानकारी भी दी गई।
वहीं गौवंश हेतु चरनोई भूमि के चिन्हांकन के संबंध में चर्चा एवं गौशालाओं के आसपास पौधें रोपित किये गये। नरेगा योजनान्तर्गत गौशालाओं में वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना बनाई गयी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गौशाला समिति अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यगण सहित पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण-कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Burhanpur news :गौवंश रक्षा वर्ष गौशालाओं में विभिन्न गतिविधियांँ आयोजित
Burhanpur news :गौवंश रक्षा वर्ष गौशालाओं में विभिन्न गतिविधियांँ आयोजित
Burhanpur newsबुरहानपुर/1 जुलाई, 2024/- म.प्र. शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिपदा (गुड़ी पडवा) चैत्र, शुक्ल पक्ष 9 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार से अमावस्या चैत्र कुष्ण पक्ष 29 मार्च, 2025 दिन शनिवार तक गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। पशु चिकित्सा सेवायंे उपसंचालक डॉ.हीरासिंह भंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि, 29 जून दिन शनिवार को आषाढ़ कृष्ण पक्ष अष्टमी को जिले में संचालित 3 शासकीय गौशालायें-जीजामाता गौशाला बंभाडा, कृष्णा गौशाला जैनाबाद, वृंदावन गौधाम सिरपुर एवं 7 अशासकीय गौशाला-श्रीराम गौशाला नेपानगर, जीवदया गौशाला संग्रामपुर, राधेकृष्ण गौशाला खकनार, गौरक्षण सेवा सदन समिति झांझर, मां इच्छादेवी गौशाला ईच्छापुर, गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट खडकोद, मां वाघेश्वरी गौशाला धामनगांव में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित रही। इस दौरान गौवंश की पूजा-अर्चना, गौशाला समिति की बैठक, गौशालाओं में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन, गौवंशों को गुड, चना व दलिया खिलाया गया तथा बीमारियों से गौवंशों के बचाव हेतु जानकारी भी दी गई।
वहीं गौवंश हेतु चरनोई भूमि के चिन्हांकन के संबंध में चर्चा एवं गौशालाओं के आसपास पौधें रोपित किये गये। नरेगा योजनान्तर्गत गौशालाओं में वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना बनाई गयी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गौशाला समिति अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यगण सहित पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण-कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।