Friday, April 11, 2025
HomeबुरहानपुरBurhanpur News :कलेक्टर ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो का किया...

Burhanpur News :कलेक्टर ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो का किया औचक निरीक्षण

ब्लड बैंक कम्पोनेंट यूनिट को शीघ्रता से प्रारंभ करने के दिये निर्देश
Burhanpur Newsबुरहानपुर/11 जुलाई, 2024/-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो का आज औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यो के निरीक्षण के दौरान क्रिटिकल केयर ब्लॉक एवं विभागों को आवश्यकता अनुरूप एवं नागरिकों की सुविधानुसार प्लान में बदलाव कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वहीं ब्लड बैंक के कम्पोनेंट यूनिट को शीघ्र शुरू करने हेतु निर्देशित किया। इसी कड़ी में शाहपुर भम्रण के दौरान कलेक्टर ने मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये जा रहे बी.पी.एच.यू.भवन का मौका-मुआयना किया। उन्होंने प्रभारी सहायक यंत्री श्री आर.सी.मण्डलोई को निर्देश दिये कि, निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने पुराने अस्पताल एवं स्टॉफ क्वॉटर भूमि का निरीक्षण करते हुए उक्त भूमि को पुनर्घनत्वीय योजना में शामिल करने की बात कही। उन्होंने इस हेतु आवश्यक कार्ययोजना, प्रस्ताव तैयार करने एवं बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने नगरीय क्षेत्र शाहपुर अंतर्गत निर्माणाधीन तहसील टप्पा कार्यालय, नगर परिषद् के रोड डिवाईडर निर्माण, स्वास्थ विभाग के लेब आदि निर्माण कार्याे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील टप्पा कार्यालय में नगर परिषद शाहपुर द्वारा आयोजित ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत पौधा रोपित किया। कलेक्टर ने निर्माणाधीन तहसील टप्पा कार्यालय परिसर में नागरिकों हेतु वेटिंग चेयर लगवाने, रिकार्ड रूम में रैक लगवाने, सिटीजन सर्विस अंतर्गत लोकसेवा केन्द्र के बाहर आवेदकांे की सुविधा हेतु विंडो से लगकर शेड बनवाने, दिव्यांग शौचालय में व्हील चेयर हेतु रैम्प बनवाने सहित अन्य सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
नगर परिषद शाहपुर द्वारा निर्माणाधीन रोड साईड एवं छात्रावास से लगी शासकीय भूमि पर पौधारोपण आदि कार्य कर आरक्षित करने, कस्तूरबा गांधी आदिवासी बालिका छात्रावास की रोड साईड वाली बॉउन्ड्रीवॉल पर कटीले तार लगवाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने सी.एम. राईज स्कूल की भूमि पर खेल गतिविधियाँ एवं इंडोर खेलो को बढ़ावा दिये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री, शाहपुर तहसीलदार, बीएमओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments