Burhanpur Newsबुरहानपुर/4 जुलाई, 2024/- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में ‘‘मिलावट से मुक्ति अभियान‘‘ के तहत मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश है। निर्देशों के परिपालन में आज राजस्व विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से हमीदपुरा स्थित शाहिद कॉरपोरेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि, व्यापारी द्वारा बाहर से रॉ-मटेरियल तथा एक्सपायरी माल लाकर प्रोसेस कर कच्चा तेल बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसके अलावा अन्य कमियाँ मिलने पर जांँच हेतु नमूना लिया गया है। नियमों का पालन नहीं करने पर शाहिद कॉरपोरेशन (दुकान) को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।
——————————
सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरण कार्यक्रम
बुरहानपुर/4 जुलाई, 2024/- मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम 5 जुलाई को टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी से लाड़ली बहना योजना माह जुलाई, 2024 की राशि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस उज्जवला योजना श्रेणी में लाड़ली बहना के हितग्राहियों को माह मार्च-2024 के लिए गैस रिफिल अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया जाना प्रस्तावित है। इस श्रृंखला में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में शाम 4 बजे से आयोजित रहेगा। अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
——————————