– स्कूली बच्चों को यातायात सूबेदार पढा रहे यातायात नियमों का पाठ
बुरहानपुर(निप्र) बुरहानपुर में यातायात पुलिस ने एक बार फिर यातायात जागरूकता अभियान शुरू किया है यातायात पुलिस व्दारा शहर की स्कूलों में पहुंचकर स्कूली छात्रों को यातायात नियमों और नियमों को तोडे जाने पर जुर्माने की जानकारी दे रहे है गुरूवार को यातायात पुलिस अपने इस अभियान के तहत निमाड़ वैली स्कूल में पहुंची यातायात पुलिस ने यहां यातायात जागरूकता कार्यक्रम एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कियाl थाना प्रभारी यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। दुर्घटना के कारण एवं उनसे बचाव के उपाय बताए गए। शासन की योजना जैसे हिट एंड रन तथा गुड सेमेरिटन योजना के संबंध में जानकारी दी गई । इसके बाद स्कूल संचालक नूर उद्दीन काजी, आस्था राय मैडम और यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय अभियान एक पेड मां के नाम से पौधा रोपित किया स्कूल संचालक नूर काजी ने स्कूल में पधारे यातायात सूबेदार व स्टाफ का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया उनके छात्रों व्दारा यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने माता पिता को भी पालन करवाएंगे