बुरहानपुर। शुक्रवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद श्रीमती चिटनिस ने सिविल सर्जन डॉ.प्रदीप कुमार मोजेश सहित अन्य स्टॉफ को सुविधाओं, संसाधनों को लेकर चर्चा की। जहां रोगियों को इलाज की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए समय पर डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। वहीं व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने एवं जिला चिकित्सालय परिसर में असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने तथा निर्माणाधीन कार्यांे को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
ब्लड सेपरेशन कम्पानेंट यूनिट शीघ्र संचालित करने के दिए निर्देश
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जिला चिकित्सालय में ब्लड सेपरेशन कम्पानेंट यूनिट को संचालित करने में आ रही परेशानियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ब्लड सेपरेशन कम्पानेंट यूनिट के संचालन हेतु ब्लड लाईसेंस के लिए आवेदन किया जा चुका है, किन्तु लाईसेंस नहीं मिल पा रहा है। निरीक्षण के दौरान ही भोपाल में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही लाईसेंस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एजेंसी को मशीनों को इंस्टाल करने के भी निर्देश दिए है। अतिशीघ्र ब्लड सेपरेशन कम्पोनेंट यूनिट का नागरिकों को लाभ मिल सकेगा।
गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से ऑपरेशन थियेटर स्थापित
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा पूर्व में किए गए निरीक्षण एवं दिए गए निर्देशों के बाद जिला चिकित्सालय में प्रथम तल पर लैबर रूम के समीप ही गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन के लिए नवीन ऑपरेशन थियेटर सुविधाओं के साथ संचालित किया जा रहा है।
व्यवस्था सुधरी है और बेहतर करने की गुंजाईश
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मेरे द्वारा फरवरी 2024 में जिला चिकत्सालय का निरीक्षण किया गया था। तब और अब में काफी बदलाव है। यहां व्यवस्थाएं सुधरी है और बेहतर करने की गुंजाईश है। पूर्व में दिए गए निर्देशों का रिव्यू भी किया है। उन्होंने बताया कि अब 24 घंटे हेल्प डेस्क काउंटर पर एएनएम या नर्सिंग स्टाफ की प्रतिदिन ड्यूटी लगाकर मरीजों की काउंसलिंग की जा रही है। साथ ही अस्पताल में लंबे समय से एनेस्थीसिया चिकित्सक की कमी को दूर कर लिया गया है। यहां 24 घंटे रोस्टर वाईस 3 एनेस्थीसिया चिकित्सक आनकॉल उपलब्ध रहते है। महिला मेडिकल ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है। साथ ही जिला चिकित्सालय में संकेतक लगा दिए गए है, इसमें इंचार्ज और ड्यूटी डॉक्टर का नाम, मोबाईल नंबर चस्पा किए गए है, अब यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रसन्नता है कि भाजपा की सरकार के चलते जिले में इतना बड़ा चिकित्सालय का निर्माण हो सका। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी का स्वास्थ्य पर विशेष फोकस है। जल्द ही यहां स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर की नाराजगी व्यक्त
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय एवं परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों एवं मरीजों द्वारा गंदगी की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है। चिकित्सालय में 24 घंटे साफ-सफाई हेतु सीएस को निर्देश दिए है, अतिशीघ्र व्यवस्था में सुधार होगा।
निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट और तीसरी मंजिल का किया निरीक्षण
श्रीमती चिटनिस ने प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत 16.62 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक एवं अस्पताल में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने समय-सीमा में निर्माण कार्य को पूर्ण करने का संबंधितों को निर्देश दिए। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि तीसरी मंजिल निर्माण से यहां 300 बिस्तरों का अस्पताल हो सकेगा। जिससे शहरवासियों को अस्पताल में और सुविधाएं मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित ही हमारे क्षेत्रवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु हम संकल्पित है।
यह सुधार के दिए निर्देश
श्रीमती चिटनिस ने निर्देश दिए कि इमरजेंसी कक्ष में ईसीजी मशीन, शुगर मशीन, सक्शन मशीन, ऑक्सीजन सिलिंडर जैसे उपकरण एवं इमरजेंसी दवाई उपलब्ध रहे। एक्स-रे यूनिट में नवीन डीआर (डिजिटल रेडियोग्राफी) सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित कर मरीजों को टोकन दिया जाए ताकि एक्स-रे के लिए भीड़ नहीं हो और एक्स-रे रिपोर्ट समय पर मरीजों को मिले। मरीजों से अच्छे से व्यवहार करें। गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा एवं प्रसूति सहायता योजना का सभी को लाभ मिले। गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर सोनोग्राफी हो। चिकित्सालय परिसर में जानवर न आए व्यवस्था करें। जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है वहां जल्द से जल्द कैमरा स्थापित किए करें। सीसीटीवी कैमरों सभी चालू रहे। सफाई हेतु सुधार करने के निर्देश दिए। पार्किंग व्यवस्थित तरीके से कराई जाए। सभी लिफ्ट संचालित रहे।