Friday, April 18, 2025
HomeबुरहानपुरBurhanpur News :अमृत 2.0 योजना- भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री से महापौर ने की 25 करोड़...

Burhanpur News :अमृत 2.0 योजना- भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री से महापौर ने की 25 करोड़ की राशि की मांग

 

– सीवरेज योजना का दूसरा चरण पूरा करने के लिए मांगी राशि

बुरहानपुर। महापौर माधुरी अतुल पटेल ने शुक्रवार को भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर अमृत 2.0 योजना के तहत बुरहानपुर शहर में सीवरेज योजना के दूसरे चरण को पूर्ण कराने के लिए 25 करोड़ की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति देने की मांग की है।

महापौर श्रीमती पटेल ने मांग पत्र में कहा अमृत 2.0 के तहत बुरहानपुर शहर की सीवरेज योजना के दूसरे चरण के लिए एसएलटीसी द्वारा 120.62 करोड़ रूपए की योजना अनुमोदन करते हुए एसडब्लयूएपी के अनुसार मात्र राशि 85 करोड़ की निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति दी गई है।

महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा बुरहानपुर शहर पवित्र ताप्ती नदी के किनारे स्थित है और ताप्ती नदी में मिलने वाले शहर के 19 नालों के डायवर्जन, इंटरसेप्शन का काम शामिल करने के कारण योजना की लागत में वृद्धि हुई है। इस काम को शामिल करने से शहर के 5 वार्ड सीवरेज कवरेज से वंचित रहेंगे। इसलिए मांग की गई कि योजना का काम पूर्ण करने के लिए जरूरी अतिरिक्त राशि 25 करोड़ स्वीकृत हो। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राशि स्वीकृति का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments