Burhanpur Newsबुरहानपुर/4 जुलाई, 2024/-जिले में कुल 22 आधार केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आधार कार्ड से संबंधित सेवायें मुहैया कराना है। जिसमें नए आधार कार्ड बनवाना, संशोधन करना और अन्य संबंधित कार्य शामिल है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि, सभी नागरिकों को समय पर सेवायें मिल सकें।
नगर पालिक निगम बुरहानपुर अंतर्गत आधार केन्द्र
लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, नगर निगम बुरहानपुर अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र रजिस्ट्री कार्यालय के बाजू में, मुख्य डाक घर तहसील कार्यालय के पीछे, बैंक ऑफ इंडिया शनवारा के पास, बैंक ऑफ इंडिया राजस्थानी भवन, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शनि मंदिर के पास एवं कैनरा बैंक अमरावती रोड पाकिजा मॉल के सामने आधार सेंटर संचालित है।
नगर पालिका परिषद नेपानगर अंतर्गत आधार केन्द्र
नगर पालिका परिषद नेपानगर अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र तहसील कार्यालय नेपानगर, महिला बाल विकास विभाग कार्यालय पुराना आईटीआई कॉलेज, शासकीय उ.मा.शाला भवानी नगर एवं डाक घर मातापुर बाजार में आधार केन्द्र संचालित किये जा रहे है।
नगर परिषद शाहपुर के आधार केन्द्र
नगर परिषद शाहपुर के तहत लोक सेवा केन्द्र तहसील कार्यालय शाहपुर, नगर परिषद कार्यालय के समीप व बीएसएनएल ऑफिस के पास शाहपुर में आधार सेंटर कार्य कर रहे है।
जनपद पंचायत खकनार के आधार केन्द्र
जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र जनपद पंचायत खकनार, लोक सेवा केन्द्र तहसील परिसर धुलकोट, शासकीय उ.मा.शाला अम्बाडा, शासकीय उ.मा.शाला देडतलई, शासकीय उ.मा.शाला डोईफोडिया, शासकीय उ.मा.शाला तुकईथड, बैंक ऑफ इंडिया तुकईथड में आधार केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।
जनपद पंचायत बुरहानपुर के तहत संचालित आधार केन्द्र
इसी प्रकार जनपद पंचायत बुरहानपुर के तहत जनजातीय कार्य विभाग जिला न्यायालय के सामने मोहम्मदपुरा बुरहानपुर तथा बैंक ऑफ इंडिया फोफनार में आधार केन्द्र संचालित है।
Burhanpur News : जिले में नागरिकों की सुविधा के लिए 22 आधार केन्द्र संचालित
Burhanpur News : जिले में नागरिकों की सुविधा के लिए 22 आधार केन्द्र संचालित
Burhanpur Newsबुरहानपुर/4 जुलाई, 2024/-जिले में कुल 22 आधार केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आधार कार्ड से संबंधित सेवायें मुहैया कराना है। जिसमें नए आधार कार्ड बनवाना, संशोधन करना और अन्य संबंधित कार्य शामिल है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि, सभी नागरिकों को समय पर सेवायें मिल सकें।
नगर पालिक निगम बुरहानपुर अंतर्गत आधार केन्द्र
लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, नगर निगम बुरहानपुर अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र रजिस्ट्री कार्यालय के बाजू में, मुख्य डाक घर तहसील कार्यालय के पीछे, बैंक ऑफ इंडिया शनवारा के पास, बैंक ऑफ इंडिया राजस्थानी भवन, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शनि मंदिर के पास एवं कैनरा बैंक अमरावती रोड पाकिजा मॉल के सामने आधार सेंटर संचालित है।
नगर पालिका परिषद नेपानगर अंतर्गत आधार केन्द्र
नगर पालिका परिषद नेपानगर अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र तहसील कार्यालय नेपानगर, महिला बाल विकास विभाग कार्यालय पुराना आईटीआई कॉलेज, शासकीय उ.मा.शाला भवानी नगर एवं डाक घर मातापुर बाजार में आधार केन्द्र संचालित किये जा रहे है।
नगर परिषद शाहपुर के आधार केन्द्र
नगर परिषद शाहपुर के तहत लोक सेवा केन्द्र तहसील कार्यालय शाहपुर, नगर परिषद कार्यालय के समीप व बीएसएनएल ऑफिस के पास शाहपुर में आधार सेंटर कार्य कर रहे है।
जनपद पंचायत खकनार के आधार केन्द्र
जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र जनपद पंचायत खकनार, लोक सेवा केन्द्र तहसील परिसर धुलकोट, शासकीय उ.मा.शाला अम्बाडा, शासकीय उ.मा.शाला देडतलई, शासकीय उ.मा.शाला डोईफोडिया, शासकीय उ.मा.शाला तुकईथड, बैंक ऑफ इंडिया तुकईथड में आधार केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।
जनपद पंचायत बुरहानपुर के तहत संचालित आधार केन्द्र
इसी प्रकार जनपद पंचायत बुरहानपुर के तहत जनजातीय कार्य विभाग जिला न्यायालय के सामने मोहम्मदपुरा बुरहानपुर तथा बैंक ऑफ इंडिया फोफनार में आधार केन्द्र संचालित है।