Burhanpur health newsबुरहानपुर/1 जुलाई, 2024/- राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत जिले में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर निरंतर आयोजित किये जा रहे है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार दिन शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर नावरा, आंगनवाड़ी क्रमांक-3 दौलतपुरा एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर असीर द्वारा धूपगट्टा प्रायमरी स्कूल में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.कविता गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाँ वितरित की गई। इस दौरान ज्वर, चर्मरोग, कास, प्रतिश्याय, वातरोग, स्त्रीरोग, संधिवात, आमवात, सामान्य ज्वर, श्वास, रक्ताल्पता इत्यादि रोगों की चिकित्सा की गई। शिविरों के माध्यम से 221 नागरिकगण लाभान्वित हुये। शिविर में आयुष विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। नागरिकों को योजना वैध आपके द्वार अंतर्गत आयुष क्योर एप डाउनलोड कराए गये एवं संतुलित भोजन, स्वच्छ पानी पीने तथा मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु जानकारी भी दी गई।
Burhanpur health news : निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविरों के माध्यम से नागरिकगण हो रहे है लाभान्वित
Burhanpur health news : निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविरों के माध्यम से नागरिकगण हो रहे है लाभान्वित
Burhanpur health newsबुरहानपुर/1 जुलाई, 2024/- राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत जिले में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर निरंतर आयोजित किये जा रहे है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार दिन शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर नावरा, आंगनवाड़ी क्रमांक-3 दौलतपुरा एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर असीर द्वारा धूपगट्टा प्रायमरी स्कूल में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.कविता गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाँ वितरित की गई। इस दौरान ज्वर, चर्मरोग, कास, प्रतिश्याय, वातरोग, स्त्रीरोग, संधिवात, आमवात, सामान्य ज्वर, श्वास, रक्ताल्पता इत्यादि रोगों की चिकित्सा की गई। शिविरों के माध्यम से 221 नागरिकगण लाभान्वित हुये। शिविर में आयुष विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। नागरिकों को योजना वैध आपके द्वार अंतर्गत आयुष क्योर एप डाउनलोड कराए गये एवं संतुलित भोजन, स्वच्छ पानी पीने तथा मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु जानकारी भी दी गई।