Thursday, May 22, 2025
Homeबुरहानपुरदंगा पीड़ित दुकानदारों के लिए ऐतिहासिक क्षण-अर्चना चिटनिस

दंगा पीड़ित दुकानदारों के लिए ऐतिहासिक क्षण-अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। 3 दशकों से लंबित सिंधी कपड़ा मार्केट के दंगा पीडि़त दुकानदारों को आज उनके विश्वास और धैर्य का फल मिलने जा रहा है। वर्ष 1972 हो या 1992 फिर 2008 से अपने रोजगार स्थल को मजबूत मार्केट बनाने हेतु किए जा रहे संघर्ष को तीन दशकों की मेहनत के बाद फलीभूत होता हुआ हम देख सकेंगे। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त जी शर्मा, क्षेत्रिय संगठन मंत्री शिवप्रकाश जी एवं संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा जी का मन से आभार व्यक्त करती हूं।
यह बात विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में अग्नि पीडि़त दुकानदार, व्यवसायियों के साथ निर्माण स्थल का अवलोकन उपरांत संवाद करते हुए कही।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस के निरंतर 20 वर्षों से जारी प्रयास से यह कार्य संभव हो सका है। श्रीमती चिटनिस ने शिक्षा मंत्री रहते हुए सुभाष मैदान पर मार्केट बनाने हेतु 2013 में कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कराया था। किन्तु अग्नि पीडि़त परिवारों द्वारा दुकान निर्माण लागत में अनुदान की मांग को लेकर एक दशक तक पुनः संघर्ष का दौर चला। वर्ष 2023 में बुरहानपुर विधायक बनते ही श्रीमती चिटनिस ने फिर दुकान निर्माण लागत में अनुदान दिलाने के लिए पुरजोर मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 15 मार्च 2024 को सिंधी कपड़ा मार्केट के दुकानदारों को अनुदान हेतु 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति के आदेश प्रदान कर दीर्घकाल से लंबित समस्या का निदान किया। इस दौरान भूमि मद हस्तांतरण हो या पट्टा नवीनीकरण सहित वैधानिक विषयों को लेकर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने राज्य स्तर पर निदान कराने में लगातार 2 दशकों से प्रयत्नशील रही।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आज से यह स्थान आपकी रोजी-रोटी का कार्यस्थल मानकर इसकी पूजा और इससे अपना जुड़ाव ऐसा स्थापित करे कि यहां शीघ्रता-शीघ्र आपको दुकान और रोजगार दिलाकर हम स्वयं को भारमुक्त महसूस कर सके।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, पूर्व महापौर अतुल पटेल, बलराज नावानी, अरूण शेंडे, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, मनोज लधवे, सच्चानंद दुम्बानी, मनोज फुलवाणी, धनराज महाजन, संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, गौरव शुक्ला, रूद्रेश्वर एंडोले, रवि काकड़े, चिंटू राठौर, अक्षय मोरे, लद्दाराम खटवानी, गोपीचंद मंगतानी, श्रीचंद पोहानी, अशोक मंजवानी, सुदामा नावानी, पिंजोमल जैस्वानी, कीमत सेठ, श्रीचंद पोहानी, कमल पंजाबी, अमरलाल सेठ धनकानी, मोहनलाल दुम्बवानी, गुरूदयालसिंह सिंघानी, हरीश वाधवानी, लख्मीचंद टिल्लानी, विक्की टिल्लानी, धीरज नावानी, अर्जुन जैसवानी, माणिक भाई खटवानी, दयाभाई मूलचंदानी एवं अर्जुन जैसवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

दिनांक:- 18 मई 2025
01

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments