बुरहानपुर। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने लालबाग वार्ड अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यांे का भूमिपूजन करते हुए क्षेत्रवासियों को अनेकों सौगात दी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य बुरहानपुर के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्रवासियों को निरंतर नए विकास कार्यों की सौगात मिलती रहेगी। विभिन्न वार्डों में नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार निरंतर जनहितकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर श्रीमत चिटनिस ने लगभग 20 लाख रूपए की लागत से दत्त मंदिर परिसर में सभा मंडप निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही दत्त मंदिर परिसर की बाउंड्रीवाल एवं शेड निर्माण हेतु विधायक निधि से घोषणा की। साथ ही परिसर में स्थित कुएं की तत्काल सफाई करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि लालबाग वार्ड के अंतर्गत आने वाले लोधीपुरा मार्ग पर मार्ग किनारे उचित जल निकासी के लिए 16 लाख रूपए की लागत से नाला निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड के इंद्रजीत नगर में लगभग 7 लाख रूपए की लागत से इंद्रजीत वाटिका की बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी।
इस अवसर पर महापौर माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, सुरेश पवार, विजय सेवाड़े, वामन मोटे, दिलीप दिवेकर, विजय कार्ले, संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, रूद्रेश्वर एंडोले, प्रभाकर जाधव, कीमत सेठ, ज्योतिबा धड़स, रवि काकड़े, करण चौकसे, राजेश चौकसे, राजकुमार जायसवाल, रवि कुशवाह, बंटी बहुगुणे, कैलाश हर्ने, सुनिल भीसे, जगदीश सोनवणे, टोपनदास वाधवानी, कमल तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।