बुरहानपुर

ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल द्वारा बॉम्बे क्लीनिक, देडतलाई, में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 24 नवम्बर सोमवार को बॉम्बे क्लीनिक, देडतलाई, बुरहानपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 65 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य का लाभ उठाया। शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. निखिल थरकडे (मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. अकरम खान ( अस्थि रोग विभाग), डॉ. इल्का सिद्दीकी ( स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग) एवं कु. श्रुति द्विवेदी (नेत्र रोग विभाग) के द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं इस मौसम में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का परामर्श दिया गया।
सभी मरीजों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रखने की सलाह दी। सभी मरीजों का नि:शुल्क जनरल चेकअप, ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जाँच की गई।
ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे जी के दिशा निर्देशन में, एवं ऑल इज़ वैल हॉस्पिटल के स्टाफ के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button