Thursday, May 22, 2025
Homeबुरहानपुरऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस बुरहानपुर का सालाना (वार्षिक सम्मेलन) और अवार्ड फंक्शन

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस बुरहानपुर का सालाना (वार्षिक सम्मेलन) और अवार्ड फंक्शन

बुरहानपुर।हिंदुस्तानी मस्जिद कॉम्प्लेक्स में हुआ ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस का सालाना जलसा (वार्षिक सम्मेलन) इस जलसे में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के वो मेंबर्स जिनके बच्चों ने बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं उन्हें ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया गया, इस जलसे की अध्यक्षता इकराम अंसारी गब्बू सेठ (State Working president) ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में जमील अहमद क्रांति AIMC अध्यक्ष मालेगांव, शकील अहमद शाहीन AIMC अध्यक्ष धुले, खुर्शीद अहमद चमड़े वाला, सईद अहमद चुन्नू सेठ, हाजी मुर्तुजा सलामत, हाजी सलीम उल्लाह दो भाई, इस्माईल अलाम, हमीदुलहक लालू सेठ, जमील असगर थे, और इसी मौके पर ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की बॉडी (मुख्य बॉडी और यूथ फेडरेशन) का गठन किया गया, ताहिर नक्काश साहब की सरपरस्ती में दोनों बॉडी संचालित की।जाएगी, जिसमें मुख्य बॉडी में अध्यक्ष रईस अंसारी के साथ जाहिर अब्बास मोमिन उपाध्यक्ष, आलम अंसारी उपाध्यक्ष, अकरम जिया सचिव, शहीद अंसारी सह सचिव, इनाम अंसारी कोषाध्यक्ष, मोहम्मद वहीद बाबू काका और मुस्ताक अंसारी सरपंच को को- ऑर्डिनेटर के साथ रियाज़ुल हक अंसारी, शफीक अंजुम अंसारी, खलील सलामत को मेंबर बनाया गया, इसी तरह यूथ फेडरेशन में अध्यक्ष तनवीर रज़ा बरकाती के साथ नौशाद अली अंसारी उपाध्यक्ष, इसरार अंसारी उपाध्यक्ष, एड. एहतेशाम अंसारी सचिव, दानिश अख्तर सह सचिव, नईम उल्लाह अंसारी कोषाध्यक्ष, इमरान अंसारी को ऑर्डिनेटर, फैजान अंसारी मीडिया इंचार्ज, के साथ मुशीर उल हक अंसारी रियाज़ उल्लाह अंसारी, जुनैद आलम को मेंबर बनाया गया,

यह जानकारी देते हुए प्रदेश यूथ फेडरेशन AIMC अध्यक्ष मोहम्मद उजैर अंसारी ने बताया कि जलसे में जाति जनगणना, वक्फ बिल, और हमारी सियासी, समाजी हिस्सेदारी जैसे अहम मुद्दों पर भी बात हुई है और जल्द ही एक कॉन्फ्रेंस इस मुद्दे को लेकर आयोजित की जाएगी और आगे के एजेंडे पर भी चर्चा हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments