बुरहानपुर। थाना शिकारपुर पुलिस को वर्ष 2000 के 24 साल पुराने धारा 420 भादवि के प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता मिली।
24 वर्षों से अपनी पहचान छुपा कर रहने वाले स्थाई वारंटी को शिकारपुर पुलिस ने गुजरात में धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामील करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर स्थाई वारंट तामील किए जा रहे है।सफलता पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना शिकारपुरा पुलिस को वर्ष 2000 के प्रकरण क्रमांक 201/2000 धारा 420 भादवि एवं उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग जिला खंडवा के प्रकरण क्रमांक 07/2000 में 24 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को आणद (गुजरात) से गिरफ्तार किया गया शिकारपुरा पुलिस टीम द्वारा *फरार आरोपी*-
*राजेश उर्फ राजू पिता कृष्ण दास कपाड़िया निवासी संजय नगर बुरहानपुर हाल मुक्कम राजदीप कंपलेक्स जिला आनंद गुजरात*
को प्रकरण क्रमांक 201/2000 धारा 420 भादवि एवं उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग जिला खंडवा के प्रकरण क्रमांक 07/2000 में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है |
*वारंट तामिली में सराहनीय योगदान रहा।*
निरीक्षक कमल पवार थाना प्रभारी शिकारपुरा, उप निरीक्षक अलीमुद्दीन, प्रधान आरक्षक 94 रफीक खान, आरक्षक गणेश, आरक्षक ललित चौहान साइबर सेल