आपदा में संयम ,पहचान में सुविधा, आभा और आयुष्मान कार्ड से,सुरक्षित बना जीवन – मनकक्ष विभाग जिला बुरहानपुर

बुरहानपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बुरहानपुर, सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मानकक्ष विभाग द्वारा ओपीडी में उपस्थित मरीजों एवं परिजनों को आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड (ABHA ID) एवं आपदा एवं आपातकालीन स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।
मनकक्ष नर्सिंग ऑफिसर्स ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है।
आपातकालीन स्थिति (Emergency) में व्यक्ति का मानसिक रूप से शांत, सजग और संयमित रहना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। *ऐसे समय पर तुरंत सहायता के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन 14416 (Tele MANAS) या “मनहित ऐप” के माध्यम से मुफ़्त परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।साथ ही बताया गया कि आयुष्मान कार्ड नागरिकों को ₹5 लाख तक की निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान करता है।
आभा कार्ड (ABHA ID) नागरिकों के डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एक स्थान पर सुरक्षित रखता है। जिससे स्वास्थ्य लाभ शीघ्र और पारदर्शी रूप से मिलता है। दिनांक 7 : 11 :2025 को लगभग आयुष्मान कार्ड के तहत 25 मरीज को स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया गया एवं आभा आईडी कार्ड 100 बनाए गए!
आपात स्थिति में संयमित मन और सही स्वास्थ्य पहचान — दोनों जीवनरक्षक हैं।
मनकक्ष विभाग की यह पहल नागरिकों में मानसिक स्वास्थ्य, डिजिटल स्वास्थ्य पहचान (आभा आईडी कार्ड )और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं (आयुष्मान कार्ड)के प्रति जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है।



