बुरहानपुर
नि•प्र ब्रह्मपुर श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर प्राचीन चमत्कारी श्रीईच्छैश्वर हनुमान समिति की द्वारा रविवार को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया, रैली का शुभारंभ दोपहर 3 बजे बड़े गणपति मंदिर से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री झूलेलाल मंदिर, सिंधी बस्ती पर समापन हुआ।
वाहन रैली का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या दो पहिया लेकर हनुमान भक्त और श्रद्धालु सम्मिलित हुए। समिति के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न समाजसेवी, नगर के गणमान्य नागरिक ,नेता भी शामिल हुए।
शोभायात्रा के समापन के उपरांत झूलेलाल मंदिर परिसर में भगवान झूलेलाल की आरती, राम स्तुति, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस वाहन रैली मे युवाओ का भक्तिभाव,उल्लास व उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
यह जानकारी श्रीईच्छैश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट के महेशसिंह चौहान ने दी