प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईफोडिया में एचआईवी,सिफलिस जांच शिविर में 72 महिलाओं और पुरुषों की जांच की गई है

बुरहानपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेन्द्र कुमार वर्मा सर के आदेश अनुसार एवं बुरहानपुर एचआईवी,टीबी विभाग का नोडल अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी सर के मार्गदर्शन में खकनार अस्पताल के आईसीटीसी एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने शिविर में उपस्थित लोगों को एचआईवी,एड्स के प्रमुख लक्षण के बारे में विस्तारपूर्व जानकारी दी है एचआईवी के प्रमुख लक्षण:-
दो से तीन महा तक लगातार बुखार आना,रात में पशीना आना, बार बार मरीज को टीबी होना,शरीर का वजन कम हो जाना आदि किसी भी वक्ति को लक्षण दिखाई देते है तो उस इंसान को आईसीटीसी खकनार अस्पताल में निशुल्क एचआईवी सिफलिस टेस्ट की सलाह दी है l परामर्शदाता सिसोदिया ने उपस्थित लोगों को एचआईवी एड्स एवं सिफलिस की विस्तारपूर्व जानकारी प्रदान की है l शिविर में 72 महिलाओं और पुरुषों की जांच की गई है l प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईफोडिया लैब टेक्नीशियन लक्ष्मी सोलंकी ने हीमोग्लोबिन टेस्ट,शुगर टेस्ट एवं रुटीन की जांच की है l स्टॉफ नर्स प्रमिला खेडेकर ने ब्लड प्रेशर एवं गर्भवती महिलाओं की अन्य प्रकार की जांच की गई समझाइश दी गई l डोईफोडिया आशा सुपरवाइजर रिता सतोष,मातापुर आशा सुपरवाइजर मीरा बाई देवप्रसाद,कारखेड़ा आशा कार्यकर्ता सुमन सुभाष, नादुरा कला आशा कार्यकर्ता मंगला कमलचंद, डोईफोडिया आशा कार्यकर्ता अल्का प्रभु,डोईफोडिया ड्रेसर शेख जमील का शिविर में सहयोग रहा है l



